यूथ हॉस्टल्स भिलाई के सदस्यों का द ग्रेट छत्तीसगढ़ मैराथन दौड़ में शानदार प्रदर्शन
प्रतिभागियों का एवं बिहार राज्य शाखा से उपस्थित अतिथिद्वय का किया गया सम्मान
भिलाई । यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इण्डिया भिलाई इकाई के पाँच सदस्यों ने छत्तीसगढ़ शासन द्वारा द ग्रेट छत्तीसगढ़ रन में सहभागिता कर संस्था को गौरवान्वित किया है । यह आयोजन दस नवम्बर को एकात्म पथ नया रायपुर में हुआ था । भाग लेने वालों में मिनीराज, कर्नल (रिटा.) हरिशरणजीत कौर, राजेश कुमार आचार्य, इन्द्रजीत कौर आचार्य एवं सीमा बाघ शामिल हैं । इस अवसर पर संस्था के सदस्यों द्वारा प्रतिभागियों का सम्मान किया गया ।
विस्तृत जानकारी देते हुए यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इण्डिया छत्तीसगढ़ राज्य शाखा के सचिव एवं भिलाई इकाई के चेयरमेन के. सुब्रमण्यम ने बताया कि इण्डियन कॉफी हाउस रेलवे स्टेशन दुर्ग में आयोजित इस गरिमामय आयोजन में बिहार राज्य से विशेष रूप उपस्थित यूथ हॉस्टल्स के वरिष्ठ सदस्य गौतम भौमिक एवं श्रीमती इशिका भौमिक का भी यूथ हॉस्टल्स की परम्परानुसार स्वागत सम्मान किया गया । अतिथिद्वय को भिलाई इकाई द्वारा पुष्प गुच्छ देकर संस्था का टी शर्ट एवं कैप भेंट कर सम्मानित किया गया ।
भिलाई इकाई के प्रेसिडेंट ऋषिकान्त तिवारी ने बताया कि मैराथन दौड़ चार श्रेणियों में रखा गया था । जिसमें 42 किमी मैराथन, 21 किमी हॉफ मैराथन, 10 किमी बेगिनर्स डिलाइट और 06 किमी ड्रीम रन था । यूथ हॉस्टल्स के सदस्यों द्वारा एक गरिमामय सम्मान समारोह आयोजित कर प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया और इस अवसर पर मैराथन के उनके अनुभव तथा यूथ हॉस्टल्स से जुड़ाव की अनुभूति एवं प्रतिक्रिया से भी सदस्य अवगत हुए । प्रतिभागियों के उद्बोधन, प्रेरणास्पद प्रतिक्रिया एवं जुनून की उपस्थित सभी सदस्यों ने मुक्तकंठ प्रशंसा की और आगामी आयोजन के लिए प्रोत्साहित भी हुए ।
संस्था के सचिव सुबोध देवाँगन ने बताया कि इस मैराथन दौड़ में मिनीराज(10142) ने दस किमी की दूरी एक घण्टा दस मिनट में कर्नल (रिटा.) हरिशरणजीत कौर (61790) ने छह किमी की दूरी इक्यावन मिनट पाँच सेकेण्ड में तय किया । राजेश कुमार आचार्य (62015) ने छह किमी की दूरी पचपन मिनट में, इन्द्रजीत कौर आचार्य (61791) ने छह किमी की दूरी एक घण्टा पन्द्रह मिनट में तथा सीमा बाघ (61777) ने छह किमी की दूरी उनचालीस मिनट में तय किया ।
भिलाई इकाई के इन ऊर्जावान युवा सदस्यों की प्रेरक एवं अनुकरणीय उपलब्धि पर संस्था के समस्त पदाधिकारियों सहित रमेश साहू, पुष्पा साहू, ओमकुमारी देवाँगन, अंशुल देवाँगन, जयप्रकाश साव, भारती साव, के.सिन्धु, के.स्तुति, श्वेता तिवारी, प्रिया जांगड़े, त्रिलोक चन्द्राकर, कामिनी चन्द्राकर, संजय साहू, सुलेखा साहू, कमल साहू, ममता साहू, मोहम्मद अलमास, किशोर छबलानी, करणसिंह पानेसर, निखिल त्रिपाठी, प्रगति त्रिपाठी, कश्वी त्रिपाठी, शैलेन्द्र शर्मा, अलका शर्मा, पुष्प वर्मा, मृणाल पिल्लई एवं अन्य सदस्यों ने शुभकामनाएँ व्यक्त करते हुए उज्ज्वल भविष्य के लिए बधाई दी है ।