मैत्री विद्या निकेतन, पाटन में छात्र परिषद का अलंकरण एवं शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न*
पाटन। मैत्री विद्या निकेतन इंग्लिश मीडियम सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पाटन में शैक्षणिक सत्र 2025–26 के लिए छात्र परिषद के नव-निर्वाचित पदाधिकारियों का अलंकरण एवं शपथ ग्रहण समारोह भव्यता के साथ आयोजित किया गया।
इस गरिमामय समारोह में संस्था के प्रबंधक श्री एस. सजीव एवं श्री एस. साजन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों में मैत्री विद्या निकेतन रिसाली की प्राचार्या डॉ. सजीता थंबी एवं उप-प्राचार्या डॉ. बीना सजीव शामिल रहीं। अतिथियों का स्वागत पौधा भेंट कर किया गया, जो विद्यालय की पर्यावरण के प्रति जागरूकता का प्रतीक है।
इस अवसर पर मुख्य नायक के रूप में युगांक वर्मा, मुख्य नायिका के रूप में साक्षी सिन्हा, उपनायक आर्य सिन्हा एवं उपनायिका श्रेया बंजारे को चुना गया। चयनित छात्र-छात्राओं को बैज एवं सेश पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पाटन शाखा की प्राचार्या श्रीमती अंबली सुगधा ने भी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री एस. सजीव ने छात्रों से आह्वान किया कि वे निष्ठा और समर्पण के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें और विद्यालय, प्रबंधन एवं साथियों के बीच सेतु बनें। श्री एस. साजन ने विद्यार्थियों को विभिन्न सह-शैक्षणिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेने तथा अपने कौशलों को निखारने की प्रेरणा दी।
डॉ. सजीता थंबी ने अनुशासन, समय प्रबंधन एवं व्यवहारिक सोच को जीवन का हिस्सा बनाते हुए नेतृत्व करने की सीख दी।
समारोह के दौरान श्री एस. सजीव ने एक प्रेरणादायी घोषणा करते हुए बताया कि कक्षा 10वीं एवं 12वीं में 98% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को ₹2 लाख तथा 96% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वालों को ₹50,000 की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। यह पहल विद्यार्थियों को उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन के लिए प्रेरित करेगी।
समारोह के अंत में प्रबंधकगण एवं प्राचार्याओं ने सभी चयनित छात्र प्रतिनिधियों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।