अग्रसेन जयंती पर बनाई रंगोली, किया सोलह शृंगार आज शोभायात्रा
भिलाई। अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में जारी सप्ताह व्यापी कार्यक्रम के तहत आज 1 अक्तूबर को रंगोली बनाओ, पत्तों से बूके बनाओ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. 50 वर्ष से ऊपर की महिलाओं के लिए सोलह शृंगार की प्रतियोगिता हुई तो बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस का आयोजन किया गया. 2 अक्तूबर को प्रातः महाराजा अग्रसेन की शोभा यात्रा निकाली जाएगी.
अग्रसेन जयंती सप्ताह के तहत आज भी कार्यक्रमों का दौर जारी रही. हॉरर शो, तेरी मेरी यारी ग्रुप शो, कान्हा की बाल लीलाएं, 50 प्लस महिलाओं के लिए कैटवॉक आदि का आयोजन किया गया. जिसमें महिलाओं और बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.
बुधवार 2 तारीख को सुबह महाराज अग्रसेनजी की भव्य शोभायात्रा सेक्टर 6 अग्रसेन भवन से निकलेगी जो पूरे शहर का भ्रमण करते हुए पुनः भवन लौटेगी. शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. 3 अक्तूबर को सोने की सीढ़ी चढ़ो प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. परिवार की कई पीढ़ियों को एक दूसरे से जोड़ने तथा इसकी अहमियत समझाने के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा. इसी उद्देश्य के साथ अग्रसेन जयंती आयोजन की जिम्मेदारी पिछले कुछ वर्षों से युवा मंच को सौंपी गई है. 3 अक्टूबर को ही विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा. सप्ताह व्याही इस आयोजन को सफल बनाने में अग्रवाल जनकल्याण समिति, अग्रवाल महिला कल्याण समिति एवं युवा मंच का भरपूर सहयोग रहा है.
उल्लेखनीय है कि अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में सेक्टर 6 स्थित अग्रसेन भवन में 28 तारीख से ही विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. “मैं अयोध्या हूं” के मंचन के साथ शुरू हुए कार्यक्रमों की शृंखला में 29 को डिबेट कंपटीशन एवं शाम को आनंद मेला का आयोजन किया गया. 30 की सुबह ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया तथा दोपहर में महिलाओं एवं बच्चों के लिए अग्रसेन महाराज बनो प्रतियोगिता आयोजित की गई. शेक डेकोरेशन, सिटिंग डांस, मंजुलिका शो, पति-पत्नी नोक झोंक, बैलून रेस, क्रिकेट आदि कई प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया.