नेहरू आर्ट गैलरी में पेंटिंग प्रदर्शनी उद्घाटित
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के जनसंपर्क विभाग द्वारा संचालित, नेहरू आर्ट गैलरी में इंदिरा कला एवं संगीत विश्वविद्यालय, खैरागढ़ के पूर्व छात्राओं द्वारा निर्मित पेंटिंग्स की विशेष समूह प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन 13 फरवरी 2025 को मुख्य अतिथि संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधक (प्रबंधन सेवाएँ) श्री डी. एल. मोइत्रा द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। इस तीन दिवसीय प्रदर्शनी में श्री अनन्त साहू, श्री हुकुम लाल वर्मा और श्री जितेन साहू द्वारा बनाई गई पेंटिंग्स प्रदर्शित की जा रही है।
इस प्रदर्शनी में कलाकारों के परिवार जनो के साथ महाप्रबंधक (सम्पर्क, प्रशासन एवं जनसंपर्क) श्री अमूल्य प्रियदर्शी, महाप्रबंधक (जनसम्पर्क) श्री प्रशांत तिवारी उपस्थित थे। साथ ही आर्ट क्लब के सदस्य और कलाकार श्री डॉ. ध्रुव तिवारी, श्री डी. एस. विद्यार्थी, श्री बृजेश तिवारी, श्री महेश चतुर्वेदी, श्री हरि सेन, श्री ईश्वर पटेल, श्री एस. के. नंदी, श्री राजेन्द्र सोनगुरिया, श्री अंकुश देवांगन, श्रीमती जया त्रिपाठी, वरिष्ठ छायाकार श्री वीरेन्द्र पटनायक सहित जनसंपर्क एवं सम्पर्क प्रशासन के अन्य सदस्यगण, कला प्रेमी, कलाकार और इस्पात नगरी भिलाई के आम नागरिक उपस्थित थे।
मुख्य महाप्रबंधक (प्रबंधन सेवाएँ, बीएसपी) श्री डी.एल. मोइत्रा ने कलाकारों से बात करते हुए उनके सुंदर और प्रेरणादायक कला कार्यों के लिए उन्हें बधाई दी। मुख्य अतिथि श्री मोइत्रा ने प्रदर्शित चित्रों में गहरी रुचि दिखाई और कलाकारों से इन शानदार पेंटिंग्स के बारे में बातचीत की। इस प्रदर्शनी का अवलोकन करने के पश्चात श्री मोइत्रा ने अवलोकन पुस्तिका में लिखा “सभी चित्रकला कृतियाँ स्पष्ट रूप से सम्पूर्ण मानवता के लिए संदेश पहुँचाती हैं। जिन्हें समझ कर हमे अपने व्यवहार में लाने की आवश्यकता है।”
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव निवासी श्री हुकुम लाल वर्मा एक प्रसिद्ध चित्रकार हैं। इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय, खैरागढ़ से एम एफ ए की डिग्री प्राप्त श्री वर्मा को कला की दुनिया में कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। उनकी कला को भारत भवन, नई दिल्ली और भोपाल जैसे प्रमुख स्थानों पर प्रदर्शित किया गया है। वे देश-विदेश में कई महत्वपूर्ण कला प्रदर्शनियों और कला शिविरों का हिस्सा रहे हैं।
इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय, खैरागढ़ से बी एफ ए और एम एफ ए की डिग्री प्राप्त श्री जितेन साहू एक प्रतिभाशाली कलाकार हैं। उन्होंने अपनी कला प्रदर्शित की है और उन्हें राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई पुरस्कार प्राप्त हुए हैं। वे एक कला शिक्षक भी हैं और उनका काम दर्शकों को सोचने और जिज्ञासा उत्पन्न करने के लिए प्रेरित करता है। वे रायपुर में रहकर कला साधना कर रहे हैं।
श्री अनन्त कुमार साहू का जन्म छत्तीसगढ़ के पटेवा में हुआ। इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय से बी एफ ए और इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से पीएचडी (विज़ुअल आर्ट्स) की उपाधि से सम्मानित श्री अनंत कुमार साहू एक प्रमुख कलाकार और कला क्षेत्र के शिक्षा विशेषज्ञ हैं। उन्होंने अपने कृतियों में जीवन की वास्तविकता और प्रकृति के विभिन्न पहलुओं को दर्शाया है। वे अति यथार्थवादी शैली में कला सृजन करते हैं और कला जगत में सम्मानित रहे हैं। उन्होंने देश-विदेश में कई सामूहिक और एकल प्रदर्शनी की हैं।
इस प्रदर्शनी में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी कला का प्रदर्शन कर चुके कलाकारों की प्रतिभा और कला की विविधता का बेहतरीन प्रदर्शन किया जा रहा है। इसमें शामिल सभी कलाकार छत्तीसगढ़ के साथ-साथ देश-विदेश में काफी लंबे समय से कला गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी निभा रहे हैं। सभी कलाकार वर्तमान में कुछ वर्षों से लगातार छत्तीसगढ़ में रहकर कला सृजन कर रहे हैं। यह प्रदर्शनी 13 से 15 फरवरी 2025 तक आयोजित की गई और प्रतिदिन संध्या 5:30 बजे से रात्रि 8:30 बजे तक आम जनता के लिए खुली रही।