Breaking Newsछत्तीसगढ़भिलाई - दुर्ग

प्रथम अखिल भारतीय पुलिस वेटलिफ्टिंग क्लस्टर 2024-25 के तृतीय दिवस का सफल आयोजन

भिलाई । प्रथम अखिल भारतीय पुलिस वेटलिफ्टिंग क्लस्टर 2024-25 का आयोजन छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा प्रथम बटालियन छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल, भिलाई में दिनांक 23.09.2024 से 27.09.2024 तक किया जा रहा है। आज, दिनांक 25.09.2024 को इस प्रतियोगिता के तृतीय दिवस पर भिलाई के जैन भवन, अग्रसेन भवन सेक्टर 6, एवं महाराष्ट्र मंडल सेक्टर 4 में आयोजित योगा, पावरलिफ्टिंग, और वेटलिफ्टिंग इवेंट्स में विजेताओं को पुरस्कृत करने के लिए मुख्य अतिथि श्री राम गोपाल गर्ग, पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज, दुर्ग, श्री डी. श्रवण, डीआईजी, सीएएफ पुलिस मुख्यालय रायपुर, और श्री राजेश कुकरेजा, कमांडेंट प्रथम बटालियन, प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने अलग-अलग इवेंट्स के विजेताओं को गोल्ड, सिल्वर, और ब्रॉन्ज मेडल प्रदान कर सम्मानित किया।

👉 प्रतियोगिता के तृतीय दिवस पर विजेताओं की सूची:
वेटलिफ्टिंग प्रतिस्पर्धा:

73 किलोग्राम पुरुष वर्ग:

1. गोल्ड: कोटेशन राव (एसएसबी पुलिस)

2. सिल्वर: निर्भय प्रताप सिंह (जम्मू-कश्मीर पुलिस)

3. ब्रॉन्ज: प्रवेश बैसोया (उत्तर प्रदेश पुलिस)

81 किलोग्राम पुरुष वर्ग:

1. गोल्ड: त्रिदीप बैरा (एसएसबी पुलिस)

2. सिल्वर: एसाक्की पंडी (तमिलनाडु पुलिस)

3. ब्रॉन्ज: आकाश (उत्तर प्रदेश पुलिस)

59 किलोग्राम महिला वर्ग:

1. गोल्ड: मनालिशा सोनोवाल (सीआरपीएफ)

2. सिल्वर: ममता कुमारी (बीएसएफ)

3. ब्रॉन्ज: सोलानी सिंह (उत्तर प्रदेश पुलिस)

64 किलोग्राम महिला वर्ग:

1. गोल्ड: के. रोशिलता देवी (एसएसबी पुलिस)

2. सिल्वर: मनदीप (सीआईएसएफ)

3. ब्रॉन्ज: मनदीप कौर (बीएसएफ)

 

पावरलिफ्टिंग प्रतिस्पर्धा:

76 किलोग्राम महिला वर्ग:

1. गोल्ड: प्रियंका शुक्ला (उत्तर प्रदेश पुलिस)

2. सिल्वर: अंजु सिंह (छत्तीसगढ़ पुलिस)

3. ब्रॉन्ज: रीमा देवी (हरियाणा पुलिस)

84 किलोग्राम महिला वर्ग:

1. गोल्ड: सुभासमीता मोहंती (ओडिशा पुलिस)

2. सिल्वर: अर्चना सेल्वन नादर (महाराष्ट्र पुलिस)

3. ब्रॉन्ज: चंद्रावती (राजस्थान पुलिस)

 

मेडल सेरेमनी:

इस भव्य मेडल सेरेमनी में मुख्य अतिथि श्री राम गोपाल गर्ग, पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज, दुर्ग, श्री डी. श्रवण, डीआईजी, सीएएफ पुलिस मुख्यालय रायपुर, श्री राजेश कुकरेजा, कमांडेंट प्रथम बटालियन, श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम, प्रभारी अधिकारी, श्री इरफान उल रहीम खान, उप सेनानी, श्री भरत लाल ध्रुव, सहायक सेनानी, श्री संजय पुंढीर, डीएसपी, श्री नेतराम अग्रवाल (दुर्ग), श्री अवतार सिंह, श्री राजेश कुमार, और श्री सुमन सिंह (बालको) ने मेडल सेरेमनी में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

प्रतियोगिता के इस तृतीय दिवस ने पुलिस कर्मियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन और कड़ी मेहनत को दर्शाया। यह आयोजन पुलिस बल के बीच खेल भावना को बढ़ावा देने का एक आदर्श मंच साबित हुआ है, जिससे सभी प्रतिभागियों को प्रेरणा मिली है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button