Breaking News

*राष्ट्रपति अवार्ड हेतु कुसुम सिंन्हा का चयन नई दिल्ली के लिए रवानगी

दुर्ग:-। माननीय श्री बृजमोहन अग्रवाल राज्य अध्यक्ष एवं माननीय डाँ सोमनाथ यादव राज्य मुख्य आयुक्त तथा श्रीमति सुनीता संजय बोहरा, राज्य उपाध्याक्ष के दिशा निर्देश में दुर्ग जिला से कुसुम सिंन्हा का चयन हुआ है गौरव की बात है। की पूरे छत्तीसगढ़ से 3 बच्चों का गाइड़, रोवर, रेंजर का चयन हुआ जिसमें दुर्ग जिले गाइड़ विभाग से कु.कुसुम सिंन्हा पिता रामखिलावन सिंन्हा, माता श्रीमति देवकी सिंन्हा गयानगर वार्ड नं 10 दुर्ग से 2018 में राष्ट्रपति अवार्ड के लिए फार्म, शासकीय आदर्श कन्या उ. मा. वि .दुर्ग प्राचार्य श्रीमति डाँ कृष्णा अग्रवाल एवं युनिट लीडर श्रीमति देवीका रानी वर्मा वर्तमान में सेवानिवृत शिक्षिका के अथक प्रयासों से कुसुम सिंन्हा की लगन, एमेहनत ,परिश्रम आज सफलता की और अग्रसरित रहीं, को हमसफर एक्सप्रेस हजरत निजामुद्दीन नई दिल्ली के लिए रवानगी हुए दिनांक 22 जुलाई 2025 को सुबह 11-00 बजे महामहिम राष्ट्रपति जी से स्थान गोदावरी हाल राष्ट्रपति भवन में सहसम्मान किया जा रहा है।

जिसमें जिला संघ के पदाधिकारि जिला अध्यक्ष श्री अशोक देशमुख, जिला मुख्य आयुक्त श्री जीत हेमचन्द् यादव, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद मिश्रा,जिला आयुक्त गाइड, श्रीमति वर्षा ठाकुर, जिला सचिव श्री आनंद राम बघेल, जिला सह सचिव श्रीमति हेमा चंद्रवंशी , जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड़ श्रीमति सरस्वती गिरिया,जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्का श्री नीरज कुमार साहू,जिला संगठन आयुक्त स्का. श्री बालक दास राऊत, और सीनियर स्काउटर गाइड़र का विशेष सहयोग मार्ग दर्शन से अग्रसरित कुसुम सिंन्हा को जिला संघ की और से बहुत बहुत हार्दिक बधाइयाँ और शुभकामनाएं आगे बढ़ेंते रहो।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button