Breaking Newsछत्तीसगढ़भिलाई - दुर्ग

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना शिविर का आयोजन: 17 उपभोक्ताओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया

दुर्ग जिले के ग्राम चंदखुरी में दिनांक 21 अक्टूबर 2024 को एकदिवसीय पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 17 उपभोक्ताओं द्वारा रजिस्ट्रेशन करवाया गया। शिविर में अधीक्षण अभियंता श्री ए.के.लखेरा द्वारा उपस्थित ग्रामीणों को पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना भारत सरकार द्वारा संचालित महत्वपूर्ण योजना है, जिसका उद्देश्य देश में हरित ऊर्जा मिशन को बढ़ावा देकर पर्यावरण का सन्तुलन बनाए रखना है एवं नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों को बढ़ावा देना है। आयोजित शिविर में कार्यपालन अभियंता श्री छगन शर्मा ने बताया गया कि योजना के अंतर्गत घरेलू उपभोक्ताओं को पीएम सूर्य घर पोर्टल में जा कर रजिस्ट्रेशन करना है। इस योजना के तहत 01 किलोवाट के कनेक्शन में अनुमानित खर्चा 60 हजार रूपये है, जिसमें 30 हजार रूपये सब्सिडी है। बताया गया कि यदि उपभोक्ता 02 किलोवाट का सोलर पैनल लगाना चाहते हैं तो उनको योजना के तहत 60 हजार रूपये सब्सिडी राशि मिलेगी। इसकी अनुमानित लागत 01 लाख 20 हजार रूपये आएगी। इसी तरह यदि उपभोक्ता पीएम सूर्यघर के माध्यम से 03 किलोवाट क्षमता का सोलर पैनल स्थापित करते हैं, तो सब्सिडी राषि के रूप में 78 हजार रूपये मिलेंगे, जिसकी अनुमानित लागत 01 लाख 80 हजार रूपये आएगी।

दुर्ग क्षेत्र के मुख्य अभियंता श्री एम. जामुलकर ने बताया कि भारत सरकार ने पूरे देश में 01 करोड़ घरों पर रूफटॉप सौर संयंत्र स्थापित किये जाने का लक्ष्य रखा है। केन्द्र सरकार भारत के प्रत्येक जिले में कम से कम 01 गांव को आदर्श सौर गांव के रूप में विकसित करेगी, जिससे अन्य गांव भी सौर उर्जा के प्रति प्रेरित और जागरूक होंगे। इसी तारतम्य में जिले के ग्राम चंदखुरी को सोलर ग्राम के रुप में चयनित किया गया है। ग्राम चंदखुरी में कुल शासकीय कनेक्शन के बराबर लगभग 112 किलोवाट सोलर प्लांट लगाने की योजना है, जिसका कार्य क्रेडा द्वारा संपादित किया जाएगा। श्री जामुलकर ने कहा कि कार्यपालन अभियंता, सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता एवं तकनीकी कर्मचारियों को उपभोक्ताओं को योजना में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए गए हैं। आगामी दिनों में भी जिले में उपभोक्ताओं को जागरूक करने को लेकर शिविर का आयोजन किया जायेगा। आयोजित शिविर में सहायक अभियंता श्री श्रीकांत बड़गैंया, श्री ए.के.दुबे, संबंधित क्षेत्र के समस्त कनिश्ठ अभियंता, क्रेडा के सहायक अभियंता श्री रविंद्र कुमार देवांगन एवं उप अभियंता श्री हरीश कुमार श्रीवास्तव, चंदखुरी ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती हेमलता देशमुख एवं वार्ड के पंचगण, पीएम सूर्य घर योजना के रजिस्टर्ड वेंडर, मीटर रीडर एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button