त्योहारी सीजन को देखते हुए “आया त्यौहार चलो बाजार “ मुहिम चलाई जा रही है…
छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स युवा विंग के अध्यक्ष रवि केवलतानी ने बताया कि त्योहारी सीजन को देखते हुए “आया त्यौहार चलो बाजार “ मुहिम चलाई जा रही है जिसका की दुर्ग में मंगलवार को शुभारंभ किया गया ऑनलाइन व्यापार के चलते जिस तरह से लोकल बाजार को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है उससे बचने के लिए ही चेंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से यह मुहिम चलाई जा रही है जिसके तहत ग्राहकों को लोकल बाजार से खरीदी करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है ।
चेंबर की दुर्ग इकाई के द्वारा बुधवार को मोती कंपलेक्स के पास चेंबर के सभी पदाधिकारीयों ने उपस्थित होकर ग्राहकों का मुंह मीठा कराया , लोकल बाजार से खरीदी करने के लिए अपील की , इस अवसर पर रायपुर से चेंबर के प्रदेश अध्यक्ष अमर परवानी जी और कैलाश खेमानी जी विशेष रूप से उपस्थित रहे । अब देखने वाली बात यह होगी कि चैंबर की इस मूहिम का कितना असर ग्राहकों पे पड़ता है।
अन्य उपस्थित सदस्य इस प्रकार रहे प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश सांखला , चेयरमेन पवन बडजात्या , अध्यक्ष प्रहलाद रुंगटा , कैट अध्यक्ष मोहम्मद अली हिरानी , चेंबर युवा विंग अध्यक्ष रवि केवलतानी, महामंत्री आशीष खंडेलवाल , महिला विंग अध्यक्ष पायल जैन , महामंत्री गुंजा पिंचा, उद्योग चेंबर के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष संजय चौबे , दितेश बदानी , विवेक बदानी, विनय कश्यप , राजा कांकरीया , शारदा गुप्ता , पिंकी पुरोहित