करियरभिलाई - दुर्ग

ओए के महासचिव परविन्दर सिंह ने किया अप्पू घर फन फेयर फुड फेस्टिवल का उदघाटन

फिश टनल, रोबोटिक जानवर के अलावा एक से एक चीजें कर रही है लोगों को आकर्षित

भिलाई। दीपावली के शुभ अवसर पर 01 नवंबर को वेलडेक्स ग्राउण्ड सिविक
सेंटर में अप्पू घर फन फेयर फुड फेस्टिवल का उदघाटन भिलाई इस्पात संयंत्र
के बीएसपी ऑफिसर एसोसिएशन के महासचिव परविन्दर सिंह ने फीता काटकर एवं
दीप प्रज्जवलन कर किया।
इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ऑफिसर एसोसिएशन के महासचिव परविंदर
सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि इस ग्राउण्ड मेें बहुत दिनों बाद एक साथ
इतने कार्यक्रम एक साथ चल रहा है। मैँ इसका शुभारंभ करने के बाद जब यहां
लगे सभी चीजों का आवलोकन किया तो मुझे बहुत अच्छा लगा और बहुत पसंद आया।
यहां एक साथ कई कई चीजों को लगाया गया हैँ यहां लगे फिश टनल जहां पूरा
आनंदित कर दे रहा है, वहीं रोबोटिक एनिमल बेहद ही आकर्शण का केन्द्र है,
इसके अलावा यहां जो पंजाब, आसाम, बिहार, बंगाल,यूपी सहित देश के अन्य
राज्यों के दुकानदारों द्वारा यहां जो आकर्शक वस्त्र सहित अन्य सामानों
का स्टॉल लगाया गया है, वहीं अप्पू घर, व बच्चों के लिए कई प्रकार के
आकर्शक झूले लगाये गये है। मुख्य अतिथि परविंदर सिंह ने इसकी अत्यधिक
तारीफ करते हुए लोगों से भी अपील किये कि एक बार आप लोग यहां आकर अप्पू
घर,फनफेयर, फिश टलन, रोबोटिक एनिमल को जरूर देखें।
मुख्य अतिथि श्री सिंह ने कहा कि आज दिवाली है, फिर भी यहां इतने दर्शक
आये है, जबकि यहां के अत्यधिक लोग दिवाली मनाने अपने गांव गये है,
दीवाली के पश्चात यहां और अधिक लोग आयेंगे और इनसभी चीजों का लुत्फ
उठायेंंगे। मेला संचालक श्री सुभाष सब्बरवाल जो दुबई में पहली बार फिश
टनल देख कर भारत में लाये जिसकों आज हम यहां देखकर आनंदित हो रहे हैं।
इस दौरान स्वागत भाषण देते हुए अप्पू घर फन फेयर फुड फेस्टिवल के संचालक
सुभाष सबरवाली उर्फ टीटू भैय्या ने यहां कार्यक्रम में आये सभी लोगों का
स्वागत करते हुए कहा कि मैँने जो गणेशपूजा सेक्टर 10 में आप सबसे जो वाद
किया था उसे पूरा कर दिया। बीएसपी के टाउनशिप के इस ग्राउण्ड सिविक सेंटर
का बहुत ही नाम है, यहां दुर्ग भिलाई सहित रायपुर व राजनांदगांव तक के
लोग आते है। यहां जो मेला लगा है, इसमें अप्पू घर फन फेयर में बच्चों के
लिए बाउंसर झूला, वाटर बोट व रेल गाडी इत्यादि भरपूर मनोरंजन की विशेष
तौर से व्यवस्था की गई है। जिसका उपयोग करने पर बच्चे बेहद ही रोमांचित
हो रहे है। वहीं इस मेला मेें बंगाल, बिहार, लखनऊ, पंजाब, राजस्थान से
लेकर देश के लगभग पूरे राज्यों के बने अलग अलग लेडिस एवं जेन्स के कपडों,
के साथ ही अन्य प्रकार की व्हेरायटी सबसे कम दरों पर एक ही छत के नीचे
मिल जाती है।
श्री सबरवाल ने आगे कहा कि मेरे द्वारा लगाये जाने वाले इस मेला में देश
के कोने कोने से सभी धर्मों के करीब 70-80 हजार लोग आकर एक ही छत के नीचे
प्यार मोहब्त व भाईचारा के साथ रहते है, और अपना बिजनेस इस मेला के
माध्यम से करते है। मेरे मार्गदर्शन में अभी देश के अन्य 20 स्थानों पर
इस प्रकार का मेला लगा हुआ है। उन्होंने कहा कि मेरी कोशिश रहती है कि
मैं एकदम नया नया कन्सेप्ट यहां आने वाले दर्शकों व ग्राहकों के लिए लेकर
आऊ। मै दो साल पहले दुबई में फिश टनल देखा था, तबसे यही सोच रहा था कि
यहां इसको भारत में व भिलाई सहित अन्य स्थानों पर कैसे लेकर जाऊ, इसके
लिए मेहनत किया और भारत मेें पहली बार फिश टनल लेकर आया जिसका
दुर्गात्शोत्सव में सेक्टर 10 में दर्शकों का बहुत प्यार व आशीर्वाद
मिला। इसके अलावा रायपुर में भी लोगों को बहुत पसंद आया। सेक्टर दस व
शाही दशहरा में मैँ लोगों की डिमांड देखकर वादा किया था कि इसको फिर
भिलाईवासियों के लिए लेकर आऊंगा, और आज फिर आप सभी लोगों के सामने आप
लोगों के सामने है। इस मेला में लोगों के आकर्षण का केन्द्र फिश टनल, व
रोबोटिक जानवर जो आवाज निकालते रहते है, इसके अलावा अप्पू घर, छोटे व
बडों बच्चों के लिए एक से एक अलग अलग प्रकार का झूला लगाया गया है, जो
बेहद ही लोगों के आकर्षण का केन्द्र है। इसके अलावा फुड फेस्टिवल के
अंतर्गत यहां आगरा, इलाहाबाद , पटना की खाद्य सामग्री लग रही है, यहां
लोगो को फुड फेस्टिवल में मुंबई के जुहू चौपाटी का आनंद आयेगा। कार्यक्रम
का संचालन हरप्रीत सिंह भाटिया ने किया। इस दौरान श्री राव सहित बडी
संख्या में लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button