BHILAI

भारतीय मजदूर संघ का स्वर्णिम 70वां स्थापना दिवस भिलाई इस्पात मज़दूर संघ द्वारा भिलाई में मनाया गया

भिलाई, 24 जुलाई 2025 —

भारतीय मजदूर संघ के 70वें स्वर्णिम स्थापना दिवस के अवसर पर आज भिलाई इस्पात मजदूर संघ कार्यालय, सेक्टर-6 में एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भिलाई इस्पात मज़दूर संघ के पदाधिकारी, सदस्यगण एवं श्रमिक साथी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत भारतीय मजदूर संघ के संस्थापक श्रद्धेय दत्तोपंत ठेंगड़ी जी, भगवान श्री विश्वकर्मा एवं भारत माता के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इस दौरान भिलाई इस्पात मजदूर संघ के महामंत्री श्री चन्ना केशवलू सहित अन्य पदाधिकारियों ने श्रद्धेय दत्तोपंत जी के जीवन एवं उनके श्रमिक हितैषी विचारों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि 23 जुलाई 1955 को भोपाल में लोकमान्य बालगंगाधर तिलक जी एवं चन्द्रशेखर आज़ाद जी की जयंती के अवसर पर श्रद्धेय दत्तोपंत ठेंगड़ी जी द्वारा इस संगठन की स्थापना की गई थी, जो आज देश का सबसे बड़ा श्रमिक संगठन बन चुका है।

कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने भारतीय मजदूर संघ की स्थापना के मूल उद्देश्यों – स्वदेशी, श्रम-सम्मान और राष्ट्रनिर्माण – पर चर्चा की और सभी श्रमिकों से आवाहन किया कि वे संगठन की एकता को बनाए रखते हुए श्रमिक हितों के लिए सजग और संगठित रहें।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान और संघ के घोषवाक्य के साथ हुआ।भारतीय मज़दूर संघ के स्थापना दिवस समारोह में संघ के ओर से उपस्थित पदाधिकारी एवं सदस्य महामंत्री चन्ना केशवलू , उपाध्यक्ष आई पी मिश्रा,डिल्ली राव,शारदा गुप्ता,जगजीत सिंह,मृगेंद्र कुमार,संयुक्त महामंत्री वशिष्ठ वर्मा,प्रदीप कुमार पाल, जोगिंदर कुमार,गौरव कुमार,सचिव ए.वेंकट रमैया,गंगा राम चौबे, अखिलेश उपाध्याय,पूरन लाल साहू,जॉन आर्थर,राकेश उपाध्याय,वेगी अविनाश,पुरूषोतम राव, विवेक सिंह,प्रशांतक्षीर सागर,दिनेश हिरवानी,राजीव सिंह,ईश्वर साहू,रमेश सिंह कुशवाह,अरविंद विश्वकर्मा,बीरम राजपूत,मुरारी कुमार,सुरेंद्र गजभिये,संतोष जगन्नाथ नाले ,राजेश कुमार वर्मा आदि उपस्थित थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button