*नुवा–खाई कार्यक्रम की तैयारी के लिए बैठक का दौर जारी है*
भिलाई–3 :– आज नव चेतना पश्चिम उत्कल गाड़ा समाज सेवा समिति भिलाई-चरोदा का बैठक देवबलोदा में किया गया, जिसमें भिन्न भिन्न मुद्दे पर चर्चा किया गया, जिसमें मुख्य बिंदु – नुआ खाई भेंट घाट 14.09.2025 कार्यक्रम आयोजन के संबंध में चर्चा व सुझाव ।
छ.ग राज्य जाति प्रमाण पत्र निमार्ण,, रेलवे द्वारा रेलवे क्षेत्र वासियों को नोटिस जारी, के संबंध में समाज के मध्य चर्चा हुआ , जिसमें नव चेतना पश्चिम उत्कल गाड़ा समाज सेवा समिति के अध्यक्ष श्री महेश सोना, कार्याध्यक्ष श्री नन्द बाग, महामंत्री बाल कृष्णा नायक, कोषाध्यक्ष कृष्णा सागर, संरक्षक कमल तांडी, सह-सरक्षक उग्रसेन सोना, एवं अनुप नायक, दीपक बघेल, राजू बाग, लोकेश मोंगराज, सीताराम ताण्डी, हीरावती सोनी, कल्पना नायक, रजनी ताण्डी, गीतांजलि नायक, एवं देवबलोदा के क्षेत्रीय उत्कल गाड़ा समाज के नागरिकों ने बढ़चढ़ कर बैठक में हिस्सा लिया ।