BHILAI

धर्मातरण के झूठे आरोप के विरोध में मसीही समाज ने किया जामुल थाने के सामने विरोध,, थाने के सामने बैठकर गाया घार्मिक गीत,,

धर्मातरण के झूठे आरोप के विरोध में मसीही समाज ने किया जामुल थाने के सामने विरोध,, थाने के सामने बैठकर गाया घार्मिक गीत,

 

भिलाई,, बीते रविवार को कैलाशनगर में हुए चर्च में धर्मातरण के झूठे आरोपो लगाकर पुलिस द्वारा 6 लोगो पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर जेल भेजे जाने के विरोध में मसीही समाज ने जामुल थाने के सामने नीचे बैठ धार्मिक गीत गाकर अनूठा प्रदर्शन किया,पुलिस प्रशासन पर कार्यवाही करने में भेदभाव का आरोप लगाकर असामाजिक तत्वों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर अड़ गए,जिसके बाद भिलाई नगर सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी और छावनी थाना प्रभारी उप पुलिस अधीक्षक मोनिका नवी पांडेय मौके पर पहुचे,,यूनाइटेड क्रिस्चियन कॉउंसिल के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर जोनाथन जॉन का कहना था कि मंदिर,मस्जिद,गुरुद्वारा समेत धार्मिक स्थलों जाने से कोई किसी को न रोक सकता है और न ही जबरदस्ती भगा सकता है तो ऐसे में हम कैसे किसी को भी गिरिजाघरो में आने से रोक सकते है,,ऐसे में कुछ असामाजिक तत्व बगैर सर पैर के आरोप लगाकर हमारे धार्मिक स्थलों में जबरदस्ती घुसकर हमारे यहाँ आये भाई बहनों से बदसलूकी और मारपीट कर राजनैतिक लाभ लेकर आपसी सौहार्द का माहौल खराब कर रहे है,,

 

जेल के अंदर भी घर्मगुरुओ के साथ मारपीट,,

 

मसीह समाज के लोगो का जेल प्रबंधन के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि जामुल पुलिस के द्वारा एक तरफ़ा कार्यवाही कर प्रतिबंधात्मक धाराओ में हमारे धर्मगुरुओं को जेल भेज दिया और वहाँ के जेल अधिकारियों समेत कर्मियों ने धर्मगुरुओं के साथ जमकर मारपीट की जिसके निशान अभी भी उनके शरीर मे मौजूद है,जिसमे कही न कही उनके मानवाधिकारों का हनन हुआ है,,

 

उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

 

मसीह समाज के पदाधिकारियों ने 2 टुक कहा कि हम किसी को जबरदस्ती दबाव लालच में चर्च नही बुलाते अगर कोई ऐसा कर रहा है तो मामले की जांचकर उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही जरूर होनी चहिए पर झूठे आरोप लगाकर हमारे धर्मगुरुओं समेत सदस्यों के साथ मारपीट और बदसलूकी करना अब मसीह समाज बर्दाश्त नही करेगा और अब उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा,,,,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button