BHILAIभिलाई - दुर्ग

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुरस्कृत हुए पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी*   

श्री विजय शर्मा, माननीय गृह मंत्री, छ.ग. शासन व्दारा किया गया सम्मानित* 

 

* *जिले के 13 अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रदान किया गया प्रशस्ति पत्र*

 

* *प्रथम वाहिनी, छसबल, भिलाई में आयोजित किया गया था गरिमामय कार्यकम*

 

-0-

 

*15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस 2025 के अवसर पर प्रथम वाहिनी, छसबल, भिलाई में श्री विजय शर्मा, माननीय गृह मंत्री, छत्तीसगढ़ शासन व्दारा परेड की सलामी ली गयी। सांस्कृतिक कार्यक्रम उपरांत जिले में पदस्थ 13 अधिकारियों एवं कर्मचारियों व्दारा किए गए उल्लेखनीय एवं प्रशंसनीय कार्य के लिए श्री विजय शर्मा, माननीय गृहमंत्री, छत्तीसगढ़ शासन व्दारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया* , जिसमें

 

*श्री अनिल साहू, निरीक्षक, थाना प्रभारी पाटन* को थाना पाटन के अप.क. 154/2024 धारा 75, 76, 127 (2) बीएनएस, 08 पाक्सो एक्ट के प्रकरण में आरोपी को हुई 20 वर्ष की सजा के लिए, *सउनि राजेन्द्र कुमार चन्द्राकर, पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय, दुर्ग रेंज, दुर्ग* को विशेष शाखा में सूचना संकलन एवं सुरक्षा संबंधी कार्य तत्परता से पूर्ण करने पर, *सउनि संगीता मिश्रा* को सामुदायिक पुलिसिंग के तहत जागरूकता कार्यकम आयोजित करने, *प्र.आर. लक्ष्मीनारायण पात्रे थाना मोहन नगर* को आर्म्स एक्ट के प्रकरणों के निराकरण, नये गुण्डा बदमाशों की सूची तैयार करने एवं 20 से अधिक आर्म्स एक्ट की कार्यवाही करने, *प्र.आर. बालकिशन यादव* को तकनिकी क्षेत्र में अच्छी जानकारी के लिए, *आर. सनत भारती, साईबर सेल* को अपराधी सागर कण्डरा को जान जोखिम में डालकर पकड़ने के लिए, *आर, राजीव रंजन, साईबर सेल* को कालसेण्टर में अर्न्तराष्ट्रीय करेंसी की ठगी करने की सटिक सूचना संकलन के लिए, *आर. काशी बरेठ, सीसीटीएनएस* को सीसीटीएनएस संबंधी कार्य को त्वरित गति से सम्पादित करने, *आर. खिलेन्द्र दिल्लीवार को थाना जामुल* में सीसीटीएनएस संबंधी कार्य मेहनत एवं लगन से पूर्ण करने, *आर. खेमराज चन्द्राकर, डीसीबी* को आपरेशन मुस्कार एवं आपरेशन तलाश अभियान के दौरान निष्ठापूर्वक कार्य का सम्पादन करने, *आर. रंजित सिंह, जिला विशेष शाखा* को दुर्ग-भिलाई में अवैध रूप से निवासरत बंगलादेशी नागरिकों की गोपनीय सूचना संकलन करने, *आर. शैलेन्द्र यादव पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय, दुर्ग रेंज दुर्ग* को विशेष शाखा में सूचना संकलन एवं सौंपे गए कार्य को निष्ठापूर्वक सम्पन्न करने एवं *आरक्षक महेन्द्र चन्द्रवंशी पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय, दुर्ग रेंज* को सुरक्षा ड्यूटी एवं रिकार्ड संधारण का कार्य मेहनत एवं लगन से करने के लिए इन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

 

इस अवसर पर *श्री गजेन्द्र यादव, माननीय विधायक, दुर्ग शहर, आयुक्त दुर्ग संभाग श्री सत्य नारायण राठौर, श्री रामगोपाल गर्ग, भापुसे, पुलिस महानिरीक्षक, दुर्ग रेंज, श्री विजय अग्रवाल, भापुसे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जिला दुर्ग एवं श्री अभिजीत सिंह, भाप्रसे, कलेक्टर, जिला दुर्ग उपस्थित थे ।*

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button