भिलाई - दुर्ग
गुरुनानक इंग्लिश सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 06, भिलाई में स्वतंत्रता दिवस समारोह

आज 79वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर गुरुनानक इंग्लिश सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 06, भिलाई में बतौर मुख्य अतिथि वार्ड पार्षद एवं युवा नेता साकेत चंद्राकर स्कूल के ध्वजारोपण कार्यक्रम में शामिल हुए।स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा बहुत ही शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई, गुरु सिंग सभा के अध्यक्ष गुरदेव सिंग, गुरमेज सिंग, सौदागर सिंग, मुखविंदर सिंग, निर्मल सिंग, गुरप्रताप सिंग , जसबीर सिंग, रंजीत सिंग,तेजपाल सिंग, सुखविंदर सिंग, अमरजीत सिंग, सुच्चा सिंग, दलजीत सिंग, मनिंदर सिंग, सतनाम सिंग एवं स्कूल प्रबंधन के पदाधिकारी भी मौजूद रहे ।