भिलाई - दुर्ग

भिलाई में धूमधाम से मनाया गया संविधान दिवस

26 नवम्बर 2024 को बुद्ध भूमि परिसर कोसनागर भिलाई में बुद्ध कल्याण समिति कोसानगर के दवरा 75 व संविधान दिवस बहुत ही धूमधाम से मनाया गया।
विगत 35 वर्षों से भिलाई के कोसानगर में संविधान दिवस के उपलक्ष्य में प्रति वर्ष दो दिवसीय 25 एवम 26 नवम्बर को संविधान दिवस मनाया जाता है। मेले के रूप में आयोजित इस कार्यक्रम में छोटे छोटे दुकानों के रूप में किताबो का मेला लगता है। झूले , खाने के साथ साथ दो दिवसीय डॉक्टरों का निशुल्क शिविर डॉ उदय धाबर्डे जी के नेतृत्व में मेला स्थल पर
आयोजन किया गया था। साथ ही रात्रि में दूर दूर से आये दर्शकों के लिए शानदार कवल्ली का आयोजन भी किया जाता है। साथ ही स्थानीय बच्चों का कार्यक्रम, सामाजिक परिचय सम्मलेन, क्रिकेट प्रतियोगिता, का आयोजन समिती दवरा किया जाता है।
25 नवम्बर के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक श्रीमान रिकेश सेन जी के दवरा संविधान दिवस के मेले की शुरूवात की गई एवम बुद्ध भूमि परिसर के लिए हर सम्भव मदद की घोषणा की।
26 नवम्बर को मुख्य अतिथि के रूप में आईएएस दिलीप वासनिकर, विशेष अतिथि के रूप में आल इंडिया
Sc st फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील रामटेके,कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर, बिरज मोहन सिंह, द बुद्धिष्ट सोसायटी के भिलाई अध्यक्ष वर्षा बागड़े, सहित अन्य सामाजिक संघटनो के पदाधिकारी मंचनपर उपस्थित थे। मंच से सामाजिक हित मे उत्कृष्ट कार्य करने हेतु राजेश वंजारी एवम अशोक धवले,घनश्याम गनवीर को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। दिल्ली से आये हुए वक्ता प्रोफेसर कंचना यादव एवम प्रोफेसर जितेंद्र कुमार मीणा एवम अनिल काम्बले के दवरा भी उपस्तिथ जन समूह को संविधान से सम्बंधित जानकारी एवम अधिकारों से अवगत कराया गया। डॉ बाबा साहेब आम्बेडकर वेल फेयर सोसायटी के अध्यक्ष , दिलीप वासनिकर, उपाध्यक्ष सुनील रामटेके, कोषाध्यक्ष मदन जी दवरा संविधान की किताब आये हुए समस्त अतिथियो को एवम संस्था की ओर से स्मृति चिन्ह पंचशिल दुप्पट्टा से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नरेंद्र शेन्डे जी ने की उनके साथ ज्ञानचन्द टेमबुरकर सचिव, श्रीमती माया सुखदेव , रंजू खोबरागड़े उपाध्यक्ष, प्रकाश मेश्राम कोषाध्यक्ष,गौतम डोंगरे, जयेंद्र चिचखेड़े,प्रितेश पाटिल सहित अनिल जोग, अरविंद चौधरी, शैलेन्द्र मेश्राम, महेंद्र वाघमारे, दीपक वासनिक, अरुण वैध, दानशीला रामटेके, रोशन रंगारी,ताराचंद मेश्राम, सहित बौद्ध युवा संगठन एवम भिमाई महिला मंडल कोसानगर के समस्त पदाधिकारी एवम कार्यकर्ता उअपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन नितेश सोनटके,एवम राजनांदगांव निवासी बरमाटे जी ने किया आभर प्रदर्शन रंजू खोबरागड़े ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button