जैन मंदिर में सत्संग मंगल प्रवेश…
आज. रूआबांदा दिगंबर जैन मंदिर में परम पूज्य आचार्य 108 श्री विद्यासागर महाराज जी के =
=शिष्य परम पूज्य 108 आगम सागर महाराज जी परम पूज्य 108 श्री पुनीत सागर महाराज जी परम पूज्य 105 मुनि श्री धैर्य सागर महाराज जी को नमोस्तु करते हुए भक्तों ने श्रीफल अर्पण किया और
पूज्य मुनि श्री से मंगल आशीर्वाद ग्रहण किया
इस अवसर मंदिर समिति के महामंत्री राजीव जैन को ने जानकारी देते हुए बताया कि
दिनांक 28 नवंबर को आप सभी भक्तगण सादर आमंत्रित हैं . गुरुवार
प्रातः 7:30 मुनि श्री जी के सत्संग सानिध्य में
1008 पारसनाथ भगवान के मंगल अभिषेक शांति धारा एवं
मंगल प्रवचन. मंदिर मेंहोगा
मुनि श्री संघ का 27 नवंबर को
आज दोपहर 04:00 बजे मुनिश्री का आगमन रूआ बांदा जैन मंदिर भिलाई में प्रवेश हुआ
उपरोक्त जानकारी महामंत्री राजीव कुमार जैन जैनको. मैं देते हुए बताया कि मंदिर समिति
संरक्षक राजेश जैन अध्यक्ष भूपेंद्र कुमार जैन वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक जैन वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश जैन उपाध्यक्ष पवन जैन महामंत्री राजीव
जैनको कोषाध्यक्ष राहुल जैन
. प्रचार प्रसार प्रभारी प्रदीप जैन बाकलीवाल मुकेश जैन आदि महिलाएं पुरुष बड़ी संख्या में उपस्थित थे
साथ में ब्रह्मचारी भैया अंकित
. पूजन प्रभारी कैलाश जैन रूआबांदा भिलाई थे.