श्री गंगाधर सेवा संघम डोकुलपाडु भिलाई के स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर
श्री गंगधार सेवा संघम डोकुलपाडु भिलाई के स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमे सुबह रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सर्व प्रथम संघम के अध्यक्ष श्री एम पापाराव जी ने रक्तदान किया उसके साथ ही कार्य समिति के सदस्यों और पूर्व अध्यक्ष ने भी रक्तदान किया संघम के सभी युवाओं ने पूरे उत्साह के साथ इस रक्तदान शिविर में भाग लिये और रक्तदान किये। तत्पश्चात संघम के सभी दिवंगत अधिकारियों को स्मरण कर तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। उसके पश्चात इस सत्र में सेवानिवृत्त हुए और 60 वर्ष पूर्ण हो चुके समाज के सम्माननीय सदस्यों को सपत्नीक शाल श्रीफल देकर सम्मान किया गया और साथ ही समाज के सम्मानीय सदस्य छत्तीसगढ़ प्रसाशन में नायब तहसीलदार पद पर कार्यरत श्री यू. गंगाधर जी और समाज के बेटी कु. एम. पुष्पा और समाज में शिक्षा के क्षेत्र में ख्याति प्राप्त शिक्षक समाज की बेटी कु. के. शारदा जी को राष्ट्रपति के हाथों सर्वोच्च राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित होने पर पूरे उत्साह के साथ शाल श्रीफल व मोमेंटो से सम्मान किया। रक्तदान शिविर सन्ना ब्लड बैंक के सहयोग से किया गया। जिसमें जिसमें समाज के पूर्व कोषाध्यक्ष श्री जी. माधव राव जी के मार्गदर्शन में रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया।
संघम के अध्यक्ष श्री एम पापाराव जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि, संघम एक व्यापक सोच के साथ आगे बढ़ रही है और समस्त मानव कल्याण हेतु आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया है और आगे भी ऐसे नेक आयोजन करते रहेंगे साथ ही साथ समाज के बच्चों को आगे बढ़ने प्रेरित करते रहेंगे और अपने प्रतिभा से खुद को स्थापित कर परचम लहराने वालों का निरंतर सम्मान करते आये है, आगे भी करते रहेंगे। रक्तदान शिविर आयोजन में सहयोग करने वाले संघम के पूर्व कोषाध्यक्ष श्री साईनाथ जन सेवा समिति के अध्यक्ष साना ब्लड बैंक के संचालक श्री जी.माधवराव जी एवं शिविर में जोश के साथ भाग लेकर रक्तदान किये सभी युवाओं को धन्यवाद किया। समाज के द्वारा प्रथम बार आयोजित रक्तदान शिविर में एम. पापाराव, के. राजू, जी. जगन्नाथ, के. रमन मूर्ति, जी. श्रीन कुमार, पी. शोभित कुमार, के. रवि, पी. वेंकटेश चंटी, डिल्ली राव, संतोष, नीलाद्रि, आर. गोपी, पी. भरत, यू. रघु, के. लीला मोहन, के. निखिल, बी. किशोर, मोहन, जे. प्रवीण, यू. सुजीत आदि ने अपना अमूल्य रक्तदान करके समाज मे मानव सेवा ही माधव सेवा को चरितार्थ किये है। कार्यक्रम में संचालन का कार्य संघम के महासचिव वी.अप्पाराव ने किया। अंत मे संघम के सलाहकार एम तोटाराव ने आभार व्यक्त किया।
इस कार्यक्रम में संघम के सम्मानीय वर्तमान पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्यगण, पूर्व पदाधिकारी व सम्मनित सदस्यगण आदि उपस्थित हुए