भिलाई महिला महाविद्यालय के शिक्षा विभाग में छात्राएँ स्वयं एप में रजिस्टर हुए

भिलाई महिला महाविद्यालय के शिक्षा विभाग में बी.एड.द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर कि छात्राओं को स्वयं एप में रजिस्टर किया । यूजीसी के निर्देशानुसार राज्य शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला एवम गुरु घासीदास यूनिवर्सिटी , बिलासपुर में 22 फ़रवरी को ‘स्वयं एप ‘ से संबंधित कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में भाग लेने एवम मिले मार्गदर्शन के पश्चात् महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. संध्या मदन मोहन के मार्गदर्शन और शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. मोहना सुशांत पंडित के संयोजन में बी.एड. की छात्राओं द्वारा स्वयं एप में विभिन्न विषयों में रजिस्ट्रेशन कराया गया। अभी तक कुल 200 छात्राएँ स्वयं एप पर रजिस्टर हो चुकी है भिलाई महिला महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. संध्या मदन मोहन ने स्वयं एप की जानकारी देते हुए कहा कि स्वयं एप भारत सरकार का एक ऑनलाइन एजुकेशन पोर्टल हैं जो एक ई-लर्निंग प्लेटफार्म हैं ।इस एप में स्कूल से लेकर स्नातकोत्तर तक कई कोर्स उपलब्ध हैं।जो भविष्य में आप सभी के लिए उपयोगी सिद्ध होगी। यह पोर्टल शिक्षा नीति के तीन प्रमुख सिद्धांत पहुँच ,समानता और गुणवत्ता को हासिल करने के लिए बनाया गया हैं।उन्होंने बताया कि महाविद्यालय ने वर्ष 2022 मे हो स्वयम पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कराया था पर इसमे अपेक्षित सफलता नहो मिली ! अब स्पष्ट मार्ग दर्शन से हमे अपेक्षा से अधिक सफलता मिल रही है शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ.मोहना सुशांत पंडित ने छात्राओं को स्वयं एप पर रजिस्ट्रेशन कराया तथा एप पर उपलब्ध विषयों की जानकारी दी। साथ ही बताया की यह देश के सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों द्वारा तैयार किया गया हैं। जिसने लॉ,साइंस, कंप्यूटर ,मैनेजमेंट, आदि विषयों से संबंधित कोर्सेस हैं।शिक्षा विभाग की अन्य सहायक प्राध्यापिकाओं डॉ. हेमलता सिदार,डॉ.भावना चौहान,नाज़नीन बेग,आशा आर्य,सत्यम मिश्रा एवं शकीबा उपस्थित रहे।