* भिलाई वरिष्ठ नागरिक महासंघ की आमसभा एवं नई प्रबंधकारिणी का चुनाव 27 जुलाई को

भिलाई। भिलाई वरिष्ठ नागरिक महासंघ की महत्वपूर्ण बैठक रविवार को सियान सदन शांति नगर भिलाई में संपन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर निर्णय लिया गया कि महासंघ की आमसभा 27 जुलाई को प्रातः 11 बजे से सियान सदन शांतिनगर भिलाई में आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही महासंघ की वर्तमान कार्यकारिणी का त्रिवर्यषीय कार्यकाल पूरा होने के कारण नई प्रबंधकारिणी के लिए नियमानुसार चुनाव भी इसी दिन संपन्न होगा। इस हेतु महासचिव के द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है। बैठक की अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष पुरुषोत्तम साहू ने महासंघ के वर्तमान पदाधिकारियों एवं सदस्यों के सक्रिय योगदान व उपलब्धियों की सराहना की तथा सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। बैठक के आरंभ में महासचिव गजानंद साहू ने वर्तमान कार्यकारिणी के कार्यकाल जुलाई में पूर्ण होने एवं नई कार्यकारिणी के त्रिवार्षिक चुनाव की प्रक्रिया संबंधी आवश्यक जानकारी प्रदान की। उन्होंने सदस्यों द्वारा पूछे गए प्रश्नों एवं जिज्ञासाओं का समाधान किया। बैठक में महासंघ के सभी 95 आजीवन सदस्यों की जानकारी देकर उनका परिचय कराया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए महासंघ के सलाहकार घनश्याम कुमार देवांगन ने कहा कि समय देने वाले सक्रिय एवं योग्य सदस्यों को ही चुनाव में महत्वपूर्ण पदों पर निर्वाचित कर जिम्मेदारी दी जानी चाहिए। इसके लिए आमसहमति बनाकर चुनाव किया जा सकता है। बैठक में उपाध्यक्ष बलबीर सिंह सहगल, संगठन सचिव जे. आर. साहू, वरिष्ठ सदस्य रतनलाल गोयल, बाबूलाल साहू, हुकुमचंद देवांगन, नामदेव राव मोरे आदि ने भी विचार व्यक्त करते हुए अनेक महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने महासंघ से जुड़े सदस्यों एवं उनके परिजनों के विगत दिनों हुए निधन की जानकारी देकर दो मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर एम. एल. कश्यप, अनंत राम वर्मा, गोविंद पाल, पुरानिकराम देवांगन, सुखीराम जांगड़े, गरीबदास साहू, सुशीला बाई, दुलारदास साहू, जे. नागभूषण राव, अनमोल सिंह सिन्हा, दुबेलाल सेन आदि सहित महासंघ एवं संबद्ध सियान सदनों के पदाधिकारी एवं सदस्य गण उपस्थित थे। बैठक का संचालन गजानंद साहू एवं आभार प्रदर्शन कोषाध्यक्ष एम. एल. कश्यप ने किया।