पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर तंज और आरोप लगाने वाले आज अपने गिरेबान में झाकें – अजय

भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र के युवा विधायक देवेन्द्र यादव के शिक्षा विभाग के विधायक प्रतिनिधि ने जारी अपने बयान में कहां
भाजपा वाले होश में आओ सुशासन की सरकार में तत्कालीक कांग्रेस की सरकार में रहे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर तंज और आरोप लगाने वाले आज अपने गिरेबान में झाककर देखे । बिलासपुर की घटना जो घटी यह निश्चित रूप से छत्तीसगढ़ को शर्मसार करने वाली घटना है, साथ ही युवाओं के साथ छल और धोखा है । वीडियो जो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है, उसमें आप स्पष्ट देख सकते हैं, कि एक बुर्का पहनी महिला जो वॉकी-टॉकी और कई इलेक्ट्रॉनिक आइटम के साथ परीक्षा दे रहे हैं छात्र को नकल करने में मदद कर रही है । इससे यह साबित होता है, विष्णुदेव शासन की सरकार में कितनी पारदर्शिता और कितनी विश्वसनीयता है । यह सीधे तौर पर युवाओं के साथ धोखा और छल है । इसमें सीधे तौर पर साय सरकार के मंत्रियों को और सरकार को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए, साथ ही युवाओं के साथ प्रधानमंत्री की गारंटी की तस्वीर लगाकर बड़े-बड़े पोस्टर लगाकर युवाओं को, किसानों को एवं अन्य लोगों को जिस तरह से ठगने का काम राज्य की सरकार विष्णु देव की सरकार कर रही है, यह निश्चित रूप से छत्तीसगढ़ को कलंकित करने वाला काम है और युवा जो आज कई लाखों, करोड़ों, नौकरियों के लिए पढ़-लिख रहे है वह बेरोजगार है। इस छत्तीसगढ़ राज्य में घूम रहा है भटक रहा है। चारों ओर अराजकता लूट, हत्या, बलात्कार, चाकूबाजी जैसे सारे काम इस छत्तीसगढ़ में हो रहे हैं इससे साफ है रोजगार का गढ़ नहीं यह सीधे तौर पर अपराध का गढ़ बन गया है। कभी हम सुना करते थे कि बिहार में गुंडागर्दी और दादागिरी होती है बाहुबली वहां है । लेकिन अब ऐसा प्रतीत होता है की रेत माफिया कोयला माफिया शराब माफिया के साथ-साथ शिक्षा माफिया भी इस राज्य में पनप रहे है । किस तरह नकल कर रहे हैं यह बिलासपुर की घटना से सीधे साफ दौर पर स्पष्ट हो रहा है सरकार ने निश्चित दौर पर भूपेश सरकार में जो पीएससी घोटाला हुआ उसमें चीख चीखकर जनता को गुमराह ओर ठगने का काम किया और सरकार बना ली ।लेकिन आज जो यह शर्मनाक घटना हुई इस पर सरकार किस तरह से एक्शन लेती है यह समय के गर्भ में है और आने वाले समय में छत्तीसगढ़ का एक-एक युवा इसका मुंह तोड़ जवाब देगा और सरकार को जनता देख रही है और जनता इसका जवाब देगी।
पीएससी घोटाले में राज्य की सरकार ने निश्चित दौर पर PSC घोटाला में शामिल लोगों को जेल के सलाखों के पीछे जरूर डाला है, क्या बिलासपुर इस घटना में जो भी परीक्षा कंट्रोलर से लेकर जो भी नकल करने वाले लोग थे ? या सहयोग करने वाले लोग थे वैसे कितने लोगों को जेल की सलाखों में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर पुलिस डाल पाएगी यह समय के गर्भ में है।