Breaking Newsछत्तीसगढ़भिलाई - दुर्ग

अभिजीत पारख को बंगला गौरव सम्मान 2024 से किया गया सम्मानित…

भिलाई। अभिजीत पारख को ‘बंगला गौरव सम्मान 2024’ जिसमे नेता जी सुभाष चंद्र बोस प्राइड से सम्मानित किया गया यह कार्यक्रम वेस्ट बंगाल में वर्ल्ड बुक्स ऑफ रिकार्ड के द्वारा आयोजित किया गया। अभिजीत पारख जरूरतमंद बच्चों एवम जरूरतमंद लोगों की मदद करते हैं। पिछले 10 वर्षों से लगातार सभी बच्चों एवं जरूरतमदों की मदद में लगे हुए है, इनके माध्यम से अभी तक 900 परिवारों को और 4600 बच्चों की मदद की जा चुकी है।

इनकी संस्था “डोनेट थोड़ा सा- एक दिन उनके नाम” ने बहुत से कार्यक्रम जैसे दंत चिकित्सा और निःशुल्क स्वास्थ्य जांच, प्रति दिन 200 रोटी गाय को खिलाना 490 दिनों से लगातार यह सेवा चल रही हैं, रक्त दान के लिए शिविर लगाना एवम रक्त दान के लिए प्रेरित करना, बच्चो की शिक्षा के लिए किताबे और जरूरत की सामग्री उपलब्ध करना, समय समय पर बच्चों को नए कपड़े और फल दिया जाता हैं, हर महीने बच्चों के साथ बर्थडे और अपने जीवन के खास पलों सेलिब्रेट करते है, आदि अन्य कार्य करते है।

इसके पहले गोवा, “प्रतिभा सम्मान” दिल्ली, “छत्तीसगढ़ महतारी सम्मान”, “मानवता रत्न”, “राष्ट्रीय रत्न सम्मान”, “एशियन प्राइड”, “कर्मा वीर सम्मान”, नेताजी सुभाषचंद्र बोस रक्त दाता स्वार्थ समिति द्वारा सम्मान से सम्मानित किया गया है। यह बच्चों के साथ होली, दीवाली, बालदिवस, रक्षाबंधन, जैसे सभी बड़े त्यौहार बच्चों की खुशियों को बढ़ाने के लिए उनके साथ मानते है। इनकी कामना एवं कोशिश है जरूरतमंद बच्चों को शिक्षित कर उनको सबलता प्रदान करें। जिससे आगे आने वाला कल हमेशा खुशियों से भरा रहे। और इस 26th October को वो 500 जरूरतमंद बच्चो के साथ मिलकर खुशियां कि दीपावली भी बनाने वाले है!!!अभिजीत पारख को ‘बंगला गौरव सम्मान 2024’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button