छत्तीसगढ़भिलाई - दुर्ग

दक्ष वैद्य ने रमन सिंह से युवाओं की भागीदारी राजनीति में और बढ़ाएं जाने की मांग

छात्र छात्राओं और युवाओं के हितों के लिए सतत सक्रिय रहने वाले भाजपा युवा नेता एवं हिन्द सेना समाजसेवी संगठन छात्र ब्रिगेड राष्ट्रीय अध्यक्ष दक्ष वैद्य ने रायपुर स्थित विधानसभा अध्यक्ष निवास में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह से उनके निवास में सौजन्य भेंट कर युवाओं और छात्रा छात्राओं से जुड़े अहम मुद्दे उनके समक्ष रखे।
भाजपा युवा नेता दक्ष वैद्य ने डॉ रमन सिंह को भाजपाई गमछा पहनाकर उनका अभिनंदन किया। सामान्य बातचीत के पश्चात डॉ. रमन सिंह ने दक्ष वैद्य से उनके क्रियाकलापों और गतिविधियों के बारे में जानकारी ली। दक्ष वैद्य ने मुख्यमंत्री के रूप में डॉ. रमन सिंह के कार्यकाल के दौरान युवाओं, विद्यार्थियों, किसानों, महिलाओं, मजदूरों और आदिवासियों के कल्याण के लिए की गई पहल को भारतीय जनता पार्टी के सर्वजन हिताय,सर्वजन सुखाय के सिद्धांत का श्रेष्ठतम उदाहरण बताया। दक्ष ने कहा कि एक श्रेष्ठ मुख्यमंत्री के रूप में आपने छत्तीसगढ़ महतारी और यहां के लोगों की जो सेवा की है, वह अतुलनीय है। हमारे मौजूदा मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी भी लोक कल्याण के कार्य करते आ रहे हैं। दक्ष ने कहा कि वैसे तो हमारी पार्टी भाजपा युवाओं, छात्र छात्राओं और महिलाओं को राजनीति, प्रोफेशन समेत अन्य क्षेत्रों में आगे बढ़ाने की दिशा में अच्छा काम कर रही है। फिर भी विधानसभाओं, लोकसभा और राजयसभा में वर्तमान परिवेश को देखते हुए छात्र छात्राओं तथा युवाओं की भागीदारी और भी बढ़ाई जानी चाहिए।राजनीति में युवाओं और छात्र छात्राओं की भागीदारी बढ़ने से विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी का आधार और भी मजबूत होगा तथा माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की कल्पना के अनुरूप युवा पीढ़ी को मां भारती की सेवा करने का सुअवसर मिलेगा, युवा राह भटकने से बचेंगे।दक्ष वैद्य ने इस महत्वपूर्ण विषय पर डॉ. रमन सिंह से आवश्यक कदम उठाने का आग्रह किया। दक्ष ने राजनीति, उद्योग, व्यापार में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए विशेष योजना बनाकर उस पर काम शुरू करवाने का भी आग्रह विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह से किया। डॉ रमन सिंह इन मुद्दों को सरकार के संज्ञान में लाने का भरोसा दक्ष वैद्य को दिलाया और उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button