भिलाई - दुर्ग
अवैध रेत खनन और परिवहन करने वालों पर कार्यवाही करने में खनिज विभाग को पूरा सहयोग करेगी पुलिस-एसएसपी अग्रवाल

भिलाई। छग शासन के सेक्रेटरी पी दयानंद ने छत्तीसगढ राज्य में हो रहे
रेत के अवैध खनन और परिवहन के संबंध में विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम
से इनपर कार्यवाही के सख्त निर्देश दिये है। सचिव श्री दयानंद ने कहा है
कि जिले में टास्क फोर्स बनाकर कार्यवाही सुनिश्चित करें। वरिष्ठ पुलिस
अधीक्षक विजय अग्रवाल से जब इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि
टास्क फार्सस, माईनिंग, एवं पुलिस विभाग एक साथ टीम बनाकर अवैध रेत
उत्खनन और परिवहन करने वालों पर कार्यवाही करेंगे। लग्जरी बस और खनिज
संसाधान ढोने वाले माल वाहकों पर पुलिस कार्यवाही रनही करती है तो
उन्होंने कहा कि कार्यवाही पुलिस हमेशा करती है, और इसके आकडे जल्द ही
उपलब्ध कराई जायेगी।