Breaking Newsछत्तीसगढ़भिलाई - दुर्ग

बीएसपी की सेफ्टी सर्कल टीम ने क्वालिटी कॉन्सेप्ट के 15वें चैप्टर कन्वेंशन में लहराया परचम

भिलाई । क्यूसीएफआई (क्वालिटी सर्कल फोरम ऑफ इंडिया) भिलाई चैप्टर द्वारा दिनांक 21 सितम्बर एवं 22 सितम्बर 2024 को एस जी कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर एंड रिसर्च सेंटर जगदलपुर में आयोजित, 15वें चैप्टर कन्वेंशन में सेफ्टी सर्कल एवं क्वालिटी कॉन्सेप्ट टीम ने अपना केस स्टडी प्रस्तुतीकरण दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ 21 सितंबर 2024 को किया गया, जिसके मुख्य अतिथि ऑपरेशन हेड (एनएमडीसी स्टील लिमिटेड, नगरनार) श्री के प्रवीण कुमार थे। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में ऑफिसर्स एसोशियेशन के अध्यक्ष एवं सेफी के चेयरमैन श्री एन के बंछोर और भिलाई चैप्टर के सचिव श्री जी पी सिंह उपस्थित थे।

मुख्य अतिथि श्री के प्रवीण कुमार ने अपने सारगर्भित भाषण में सुरक्षा संस्कृति और सुरक्षित वातावरण को बढ़ावा देने पर जोर दिया। श्री जी पी सिंह ने सभी उपस्थित जनों को इस प्रतियोगिता के उद्देश्य के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी।
प्रतियोगिता में कुल 35 टीमों ने भाग लिया था, जिसमें सेल (बीएसपी), जेएसपीएल (रायगढ़), एनएसपीसीएल (भिलाई) और एनएमडीसी (नगरनार) के प्रतिभागी शामिल थे। भिलाई इस्पात संयंत्र के सुरक्षा अभियंत्रिकी विभाग के महाप्रबंधक प्रभारी श्री संजय कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में, इन-प्लांट सेफ्टी सर्कल प्रतियोगिता के 10 विजेता टीमों को 15वें चैप्टर कन्वेंशन में जगदलपुर भेजा गया।

टीमों के उत्कृष्ट प्रदर्शन और ज्ञान परीक्षण के लिए चैप्टर द्वारा सभी 10 टीमों को गोल्ड पुरस्कार दिया गया और टीम सेवियर (डब्ल्यूएमडी) को “बेस्ट ऑफ द कन्वेंशन” उत्कृष्ट पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया। इन 10 टीमों के नाम सेवियर, सुरक्षा-समर्थ, सवेरा, सेफटेक, धृति, सजग, आरोहन, रक्षार्थी, अनुसन्धान और सुकृति हैं।
कार्यक्रम के समापन समारोह में, ऑपरेशन हेड (एनएमडीसी, नगरनार) श्री के प्रवीण कुमार, विशिष्ट अतिथि- वीपी और तकनीकी सेवा विभाग के प्रमुख (जेएसपीएल) श्री एम बोरकर और सचिव (भिलाई चैप्टर) श्री जी पी सिंह द्वारा, विजेताओं को शील्ड और प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button