सुशासन की सरकार में बीएसपी अफसरों की अवैध कब्जाधारियों पर ताबड़तोड कार्यवाही
ट्राफिक जाम से मिलेगी लोगों को राहत, महेन्द्रपाल सिंह ने कार्यवाही को बताया प्रशंसनीय
बबलू सिंह के नेतृत्व में विहिप नेताओं व बजरंगदल वालों ने किया इस कार्यवाही का विरोध
भिलाई। टाउनशिप के सडकों में अवैध बाजार लगाने वाले व ट्राफिक जाम की
समस्या से निजात दिलाने आज दोपहर को नगरसेवा विभाग का तोड़ूदस्ता, ट्रफिक
पुलिस व सेक्टर 6 कोतवाली पुलिस की टीम के साथ ही मजिस्ट्रेट व निजी
सुरक्षा गार्डों की मौजूदगी में जेसीबी से सेक्टर 6 ई मार्केट के सामने
वर्षोँ से अवैध रूप से काबिज मछली मार्केट की दुकाने में लगे बांस बल्ली
पर जेसेबी चली। इस दौरान कुछ समय के लिए वहां भारी गहमागहमी की स्थिति हो
गई थी क्योंकि इस दौरान विहिप के जिला मंत्री बबलू सिंह ने नेतृत्व में
विश्वहिन्दु परिषद व बजरंग दल के कुछ लोग पहुंचकर मछली व्यवसायियों के
पक्ष में खडे होकर बीएसपी की इस कार्यवाही की विरोध करने लगे और कहा कि
हम इसे नही हटाने देंगे। पहले जेसीबी हमारे उपर से गुजरेगी उसके बाद ही
तोडफोड होगी लेकिन फिर भी बीएसपी का तोडूदस्ता वहां से मछली मार्केट के
दुकानों और ईमार्केट के सामने बीएसपी अस्पताल के सामने लगने वाले ममोज व
फास्टफुट की दुकानों सहित अन्य ठेले खोमचे वालों का अतिक्रमण हटा दिये और
वहां गड्डा खोद दिये। मछली मार्केट में कार्यवाही के पहले हालांकि
व्यापारी को मछली निकालने का पूरा समय दिया गया जिससे उनकी मछली न मरे व
नुकसान न हो लेकिन जेसीबी से बांस बल्ली को व अस्थाई बने दुकानों को
ध्वस्त कर हटा दिया गया। मछली व्यापारियों की बीएसपी अधिकारियों के सामने
जरा भी नही चली। इस दौरान दबी जुबान से मछली व्यापारी कह रहे थे कि
बीएसपी का तोड़्ूदस्ता हमे समय देते तो हम स्वयं बांस बल्ली हटा लेते।
बीएसपी प्रबंधन की इस कार्यवाही से हमारा बडा नुकसान हो गया।
भाजपा नेता महेन्द्रपाल सिंह बब्लू ने की कार्यवाही की प्रशंसा:-
बीएसपी के नगर सेवा विभाग के तोड़ूदस्ता द्वारा ई मार्केट के सामने लगाये
जाने वाले मछली व्यवसायियों पर की गई इस कार्यवाही की सेक्टर 6 के भाजपा
नेता महेन्द्रपाल सिंह उर्फ बब्लू ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए
हमारे संवाददाता से कहा कि बीएसपी की ये तोडफोड की कार्यवाही निश्चित रूप
से सराहनीय व काबिले तारीफ है। मछली व्यापारी कई वर्षोँ से बीएसपी
प्रबंधन को बिना राजस्व दिये बीएसपी की जमीन का उपयोग कर रहे थे। इस अवैध
मछली मार्केट पर हुई कार्यवाही की वजह से ट्राफिक जाम व आस पास के
दुकानदारों व आने जाने वाले राहगीरों को मछली से होने वाली बदबू से निजात
मिलेगी क्योंकि सड़ी व पुरानी मछलियों के दुर्गंध से आस पास के व्यापारी
व राहगीर काफी परेशान थे। बीएसपी प्रबंधन भले देर से जागी लेकिन जाग गई।
आज हुई इस कार्यवाही को लेकर भाजपा नेता महेन्द्रपाल सिंह उर्फ बब्लू व
राहगीरों सहित सेक्टर 6 ई मार्केट के व्यापारियों ने भी राहत की सांस ली
है। बडी संख्या में मछली खरीदने आने वाले लोगों के कारण
महाराणा प्रताप सिंह चौक से ग्लोब चौक जाने वाले व एमजीएम स्कूल से
सेक्टर 7 की ओर जाने वाला मार्ग का तिराहा इस मछली मार्केट के कारण बहुत
ही जाम हो जाता था। बीएसपी प्रबंधन ने मछली मार्केट के अलावा एमजीएम रोड
ई मार्केट के पास बीएसपी हास्पिटल के सामने लगाने वाले ममोज व फास्टफूड व
अन्य ठेले खोमचे वालों को भी हटाने की कार्यवाही की गई और जेसीबी से उस
स्थान को खोद दिया गया। बीएसपी अफसरों का कहना है कि टाउनशिप में रास्ता
जाम कर अवैध रूप से व्यापार करने वालों की अब खैर नही है। चाहे वह कितनी
भी पहुंच क्यों न रखता हो। बीएसपी प्रबंधन अपने पूरे नियम व शर्तों से इस
कार्यवाही को अंजाम दे रहा है, जिसमें पुलिस प्रशासन, जिला प्रशासन के
अधिकारियों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। इस तरह की कार्यवाही लगातार आगे
भी जारी रहेगी।
बाक्स
मछली मार्केट व ठेलो खोमचे वालों को उजडने नही देंगे-विहिप जिला मंत्री बबलू सिंह
विश्वहिन्दु परिषद के जिला मंत्री बबलू सिंह के नेतृत्व में विश्वहिन्दु
परिषद और बजरंगदल के लोग कार्यवाही स्थल पर पहुंचकर मछली व्यवसायिों के
समर्थन में बीएसपी अफसरों से बात की गई और उन्हें तल्ख लहजे में इन्होंने
कहा कि दुकाने लगेंगी और खाली कराना है तो पहले बड़े बड़े 32 बंगला में
जो अवैध रूप से काबिज है,पहले उनको खाली कराओं फिर गरीबों पर हाथ डालों।
जरूरत पडेंगी तो पुतला दहन से भी हमलोग नही चुकेगी। इस कार्यवाही में
बब्लू सिंह व उनके समर्थक जेसीबी के सामने आ गये और बबलू ने कहा यदि
कार्यवाही होगी तो जेसीबी को पहले हमारे उपर चढाना होगा। उन्होंने जिला
प्रशासन से भी मांग की है कि वे इसमें हस्तक्षेप करें। इस कार्यवाही के
दौरान पुष्पराज सिंह, रोहित कुमार, शैलेन्द्र सोनी, एश्वर्य सोनी, सहित
बडी संख्या में बजरंगी मौजूद थे।