भिलाई महिला महाविद्यालय में विश्व हिन्दी दिवस के परिप्रेक्ष्य मे विभिन्न गतिविधियो का आयोजन!
भिलाई महिला महाविद्यालय, हास्पिटल सेक्टर भिलाई में दिनांक विश्व हिन्दी दिवस के परिप्रेक्ष्य मे विभिन्न गतिविधियो का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या डॉ. संध्या मदन मोहन द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती मा के पूजन द्वारा किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्राचार्या डॉ. संध्या मदन मोहन द्वारा भाषाई गुलामी की मानसिकता को बदलने पर जोर दिया गया। उन्होंने हिन्दी की शक्ति एवं अभिव्यक्ति का परिचय देते हुए हिन्दी की राष्ट्रीयता का उद्घोष किया तथा विकसित भारत बनने की ओर अग्रसर देश को गर्व से हिन्दी प्रयुक्त करने की बात कही तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति को इसी भाषिक ज्ञान – परम्परा का वाहक बताया।कार्यक्रम में हिन्दी की विभागाध्यक्षा डॉ. श्रीमती निशा शुक्ला ने विश्व हिन्दी दिवस की महत्ता प्रतिपादित करते हुए वैश्विक परिदृश्य में हिंदी की दशा एवं दिशा पर अपने विचार व्यक्त किये ।
इस आयोजन में विद्यार्थियों के लिए काव्य-पाठ एवं प्रश्नोत्तरी जैसी गतिविधियां आयोजित की गयी। छात्राओं ने उत्साह से इन गतिविधियों में भाग लिया । इन गतिविधियों में हर्षा गजेंद्र, पूर्वी देवांगन, कुसुम लता साहू, राजेश्वरी एवं निशा शर्मा का प्रदर्शन सराहनीय रहा । इस अवसर पर महाविद्यालयीन प्राध्यापिकाओं ने भी प्रश्नोत्तरी एवं काव्य-पाठ में उत्साह पूर्वक अपनी भागीदारी दी। कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राध्यापिकाएं डॉ आशा रानी दास, डॉ राजश्री चंद्राकर, डॉ राजश्री शर्मा, डॉ निधि मोनिका शर्मा, डॉ रीना शुक्ला, डॉ सपना ठाकुर, श्रीमती नंदिता खानरा, डॉ सरिता जोशी, डॉ सुकन्या घोष , सुश्री ज्योति शर्मा, श्रीमती प्रतिक्षा टाठे, सुश्री बी इंदु एवं बड़ी संख्या मे छात्राएँ उपस्थित रही। संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन हिंदी विभाग की सहायक प्राध्यापक सरिता मिश्र ने किया ।