बिगडी कानून व्यवस्था को लेकर डीजीपी ने ली प्रदेश के सभी आईजी और एसपी की क्लास
प्रदेश में बढते अपराध और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की गोपनीयता लीक होने को लेकर जताई भारी नाराजगी
रात को ही डीजीपी का वायरलेस पर हुआ फरमान जारी सभी आईजी व एसपी सुबह 10 बजे तक पुलिस मुख्यालय में हो हाजिर
भिलाई। गत दिवस पूरे प्रदेश में बिगडी कानून व्यवस्था को लेकर इन दिनों
सुबे के पुलिस विभाग के मुखिया डीजीपी अशोक जुनेजा पुलिस महकमें की
कार्यशैली को लेकर भारी नाराज है। वे रात को ही प्रदेश के सभी आईजी व
पुलिस अधीक्षकों को वायरलेस सेट पर ही सुबह दस बजे पुलिस मुख्यालय में
तलब होने का आदेश दे दिये। डीजीपी का आदेश मिलते ही बस्तर रेंज के आईजी व
एसपी को छोड पूरे प्रदेश के आईजी व एसपी सुबह दौड़े दौड़े पुलिस
मुख्यालय पहुंचे। इस दौरान डीजीपी अशोक जुनेजा ने एक आवश्यक बैठक लेकर
राज्य में बिगड़ी हुई कानून व्यवस्था और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की
गोपनीयता व महत्वपूर्ण बिन्दुओं की जानकारी लीक होने पर भारी नाराजगी
जताई। डीजीपी श्री जुनेजा ने सख्त लहजे में प्रदेश में बिगडी कानून
व्यवस्था को सुधारने कठोर से कठोर कदम उठाने पुलिस अधिकारियों को
निर्देशित किये। उन्होंने स्पष्ट तौर से कहा कि गुण्डों में पुलिस का खौफ
होना चाहिए और आम जनमानस में ऐसी स्थिति बने कि आम जनता पुलिस को अपना
मित्र समझे। पूरे राज्य में बढ़ी हुई हत्या, लूट, चाकूबाजी, नकबजनी, शराब
खोरी व नशाखोरी पर सख्ती से अंकुश लगाने का काम पुलिस अधिकारी करें। किसी
की भी जान की कीमत होती है।
इस बैठक में पुलिस मुख्यालय के सभी वरिष्ठ अधिकारी जिसमें एडीजी स्तर के
अमित कुमार, विवेकानंद सिन्हा, दीपांशु काबरा, आनंद छाबडा,प्रदीप गुप्ता,
ओ पी पॉल, डॉ संजीव शुक्ला, रामगोपाल गर्ग के साथ ही दुर्ग जिले के पुलिस
अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला सहित सभी जिलों के एसपी व रेंज के आईजी व
सीआईडी के प्रमुख अधिकारी भी शामिल हुए।
बैठक में खास बात यह रही कि दिल्ली से सीबीआई से आये एक अधिकारी ने पुलिस
मुख्यालय में हुई इस बैठक में उपस्थित अफसरों को अपराध पर अंकुश लगाने
एवं अपराध की रोकथाम के लिए कुछ खास टिप्स देते हुए सभी पुलिस अधिकारियों
को मार्गदर्शन दिये। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस तरह सीबीआई अपने
कार्यों को अंजाम और परिणाम देती है, ठीक उसी तरह छग राज्य की पुलिस भी
अपराध को रोकने में उसी तर्ज पर कार्य करेगी तो राज्य में अपराध का ग्राफ
काफी कम होगा।