भिलाई - दुर्ग
संस्कार भारती के नाट्य टोली ने लिया नाट्य मंचन की तैयारी का निर्णय
संस्कार भारती दुर्ग इकाई की नाट्य विधा टोली बैठक संत श्री गजानन मन्दिर हुडको में संपन्न हुई बैठक में अपने जिले में नाट्य विधा गतिविधियां कैसे आगे बढ़े इससे जुड़े आवश्यक सभी बातों पर संस्कार भारती के सभी पदाधिकारियों के बीच सार्थक चर्चा हुई l
चर्चा मे सभी पदाधिकारियों द्वारा भिलाई के कलाकार निशु पाण्डेय को नाट्य मंचन हेतु कलाकारों के चयन व नाट्य निर्देशन की जिम्मेदारी दी गयी l इस आयोजन मे नाट्यविधा से जुड़े सभी पदाधिकारियों ने मिलकर कार्य
करने बावत सहमति बनाई l हेमंत सगदेव ने जानकारी देते हुये बताया की अति शीघ्र नाटक का चुनाव व नाटक के मंचन की तैयारी आरंभ कर दी जाएगी l
अंत मे कल्याण मंत्र के उच्चारण से बैठक का समापन हुआ बैठक में अजय जी डांगे, श्रीमती वरदा जोशी, हेमंत जी जगम, निशु जी पांडे, हेमंत सगदेव उपस्थित थे l