जीडी आरक्षक अभिषेक ने किया सुसाईड, शहीद पिता की जगह पर अनुकंपा नियुक्ति पर बना था बाल आरक्षक
– आत्महत्या के कारणों के जांच में जुटी पुलिस
भिलाई। जिला नारायणपुर ग्राम कुकराझोर में 10 मई 2012 को एक ब्लास्ट में शहीद हुए संजय राय के पुत्र अभिषेक राय ने कीटनाशक दवा पीकर अपने जीवन की ईहलीला समाप्त कर ली। मृतक आरक्षक अभिषेक राय अपने पिता की जगह पर अनुकंपा नियुक्ति में नौकरी लगा था। और अभी वर्तमान में पुलिस लाईन दुर्ग में जीडी आरक्षक के पद पर पदस्थ था। बाल आरक्षक के रूप में यह नौकरी ज्वाइन किया था। 4 – 5 दिन से ये नौकरी में अनुपस्थित था।
एडिशन एसपी शहर सुखनंदन राठौर ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि आरक्षक अभिषेक राय के पास किसी प्रकार का सुसाईड नोट नही मिला है। पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। जो शव है उसे परिजनों को सौंप दिया है। आरक्षक अभिषेक राय ने जब कीटनाशक दवा पी ली तो उसने अपने परिजनों को कहा कि मुझे बचा लो मैं मरना नही चाहता हूं।
आरक्षक मृतक अभिषेक राय कातुलबोर्ड एसएएफ बटालियन के आसपास का रहने वाला बताया जा रहा है।