वृहद वृक्षारोपण संपन्न
दुर्ग। एक पेड़ मां के नाम के तहत राज्यव्यापी कार्यक्रम आज जेवरा सिरसा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुर्ग में जिला संघ भारत स्काउट गाइड दुर्ग और वन विभाग दुर्ग जिला के संयुक्त तत्वाधान में वृक्षारोपण शिविर वरिष्ठ विधायक राज महंत गुरुजी राष्ट्रपति पदक प्राप्त शिक्षक डोमन लाल कोसेवाडा की उपस्थिति में कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष भारत स्काउट गाइड छत्तीसगढ़ राज्य श्रीमती सुनीता संजय बोहरा की विशेष अतिथि के रूप में जीत यादव,जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र यादव ज, जिला वन मंडल अधिकारी दीपेश जी जनपद सदस्य ,,ग्राम सरपंच और स्थानीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के गुरुजनों और स्काउट गाइड के हमारे विद्यार्थियों ने इस अवसर पर वृक्षारोपण कर जन सहयोग में सहयोग प्रदान किया कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए श्रीमती बोहरा ने बताया की वृक्ष हमारे मित्र क्यों है मित्र की भांति वह हमारे हर सुख दुख में जीवन पर्यंत सभी मौसम में हमें एक बार पौधा रोप कर उसकी जतन करके वह हमे बड़े वृक्ष के रूप में हवा,, छाया और वातावरण को ग्लोबल वार्मिंग से बचाता है । मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक वरिष्ठ कोसेवाड़ा जी ने इस आयोजन पर सर्वप्रथम बधाई देते गुरु और शिष्य के संबंधों को अपने शब्दों में उपस्थित जिला संघ के स्काउट गाइड बच्चों को संबोधित किया और बताया कि आपके द्वारा जो पौधा लगाया जा रहा है ।उसकी देखरेख आपको करनी है और आप लोग इसे अपना अभिन्न अंग माने देखरेख और सुरक्षा की जिम्मेदारी बच्चों आप पर है। स्कूल कैंपस में गुरुजी ने कार्यक्रम को विशेष रूप उल्लेखनीय बताया । जिला संघ के अशोक देशमुख की सक्रियता और निर्देश में इस कार्यक्रम को पूर्ण किया गया आपने उपस्थित अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त कर बहुत-बहुत धन्यवाद दिया।