दुर्ग पुलिस ने की मानवता की मिसाल पेश, घायल मीडिया कर्मी को अस्पताल पहुंचाकर कराया उपचार
भिलाई। गत 1 मार्च को कल्याण महाविद्यालय में आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के दौरान दुर्ग पुलिस के थानेदार आनंद शुक्ला व पुलिस अधीक्षक के गनमैन ने मानवता का परिचय दिया और लहुलुहान युवक को शीघ्र अस्पताल पहुंचाकर उनका उपचार करवाने के बाद सकुशल उनके घर ले जाकर उन्हे ससम्मान छोड़ कर आये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कल्याण महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का कवरेज करने पहुंचे सेक्टर 7 निवासी व गूंज पत्रिका के प्रधान संपादक शिव सिंह जो कि साईकिल स्टेैण्ड में ही अचानक चक्कर खाकर गिर पड़े जिससे उनके मस्तिष्क फटने से खून गिरने लगा तभी उन पर थानेदार आनंद शुक्ला की नजर पड़ी और वे दौड़कर सायकिल स्टैण्ड की ओर बढे और अपने जेब से रूमाल निकालकर मीडिया कर्मी शिव के मस्तिष्क पर उसे बांधकर उनके रक्तस्राव को रोका। वहीं पर अन्य कार्य से कॉलेज आये एसपी के गनमैन ने भी इस कार्य में मदद की और घायल शिव सिंह को पुलिस पट्रोलिंग वाहन में बैठाकर अस्पताल पहुंचाकर उनका समुचित उपचार करवाकर उनके परिजनों को सकुशल सौंप कर अपने घर गये।