भिलाई में सात मार्च से चार दिवसीय भिलाई मड़ई का होने जा रहा है रंगारंग आयोजन-योगेश अग्रवाल

छॉलीवुड का सबसे बड़ा अवार्ड समारोह रंगझाझर 8 मार्च को इस बार हो रहा है भिलाई में
छत्तीसगढी फिल्मों की सभी हस्तियों का होगा जमावड़ा, प्रतिदिन पचास हजार लोग मड़ई का उठायेंगे आनंद
भिलाई। एचडी प्रोडक्शन के योगेश अग्रवाल व प्रोड्यूसर होमन देशमुख ने संयुक्त रूप से आयेाजित पत्रकारवार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि 7,8,9 एवं 10 मार्च को भिलाई मड़ई का आयोजन हेलिपेड ग्राउण्ड सिविक सेंटर भिलाई होटल के सामने किया जा रहा है। इसकी तैयारी लगभग पूरी हो गई है। 7 एकड़ के इस मैदान में 140 से अधिक स्टॉल यहां लगाये जा रहे है। साथ ही झूले, छत्तीसगढी व्यंजन के साथ साथ 10 मार्च को 50 बाई 50 का कुंड में टमाटर मड़ई का आयोजन किया गया है जो लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र होगा। एक प्रश्र का उत्तर देते हुए फिल्म अभिनेता योगेश अग्रवाल ने बताया कि शहर के लोगों के लिए छत्तीसगढ की संस्कृति तीज त्यौहार, पहनावा, गहना, गोठा को लोग जान सके और शहरी वातावरण की संस्कृति में घुल मिल जाये यह कार्यक्रम कराने का हमारा यही हमारा उद्देश्य है। आयोजन प्रतिदिन शाम 4 से 10 बजे आम लोगों के लिए खुला रहेगा। 7 मार्च को ट्राईवल रैम्प वॉक एवं फैशन शो, 8 मार्च को छत्तीसगढ की सबसे बड़ा फिल्म एवार्ड शो नाईट आयोजित होगा जो पिछले 15 सालों से किया जा रहा है, इस बार का यह छत्तीसगढी फिल्म अवार्ड शो भिलाई में किये जाने का निर्णय लिया गया है। वहीं 9 मार्च को बैँड वार होगा एवं अंतिम दिन 10 मार्च को होली टमाटर मड़ई आयोजित होगा। छत्तीसगढ के राउतनाचा, पंथी, गेढ़ी नृत्य की भी प्रस्तुति होगी। यहां कुम्हार द्वारा मिट्टी का सामान भी बनाता हुआ लोगों को दिखाई देगा।
छत्तीसगढी फिल्म इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने आगे बताया कि छत्तीसगढ के संस्कृति व कलाकारों का मनोबल बढे। इसलिए पिछले 15 सालों से हमारे द्वारा छत्तीसगढी फिल्म अवार्ड शो का आयोजन किया जा रहा है जो 8 मार्च को छत्तीसगढ की सबसे बड़ा फिल्म एवार्ड शो नाईट आयोजित होगा। इस बार का यह छत्तीसगढी फिल्म अवार्ड शो भिलाई में किये जाने का निर्णय लिया गया है। इस बार छत्तीसगढी फिल्म अवार्ड में 55 कलाकारों का अवार्ड प्रदान किया जायेगा। इसके अलावा 11 वरिष्ठ रंगकर्मी को भी अवार्ड दिया जायेगा। देश विदेश तक दुर्ग व छत्तीसगढ का नाम लोककला के माध्यम से नाम रौशन करने वाली उर्वसी साहू, सुप्रसिद्ध डायरेक्टर व एक्टर पवन गुप्ता, बॉलीवुड से लेकर भोजपूरी व छत्तीसगढी फिल्म के सुप्रसिद्ध अभिनेता रजनीश झांजी के अलावा छॉलीवुड के सभी निर्माता, निर्देशक, कलाकार व छॉलीवुड देशमुख ने बताया कि आज मार्केट में फिल्म से अधिक एल्बम छाया हुआ है। इसलिए एलबम केटेगरी में भी 10 से अधिक अवार्ड हम लोग प्रदान करने जा रहे है। कार्यक्रम में सतीश जैन, संतोष जैन, मनोज वर्मा सहित छॉलीवुड की तमाम हस्तियां शामिल होंगे। ये एक तरह का ट्रेड फेयर भी है, लोग छत्तीसगढ की संस्कृति कल्चर को अधिक से अधिक जाने। आज हम काश्मीर व कहीं भी दुसरे जगह पर्यटन स्थल पर जाते है तो वहां के वेशभुषा पहन कर फोटो खिंचवाते है, हम चाहते है कि ऐसी स्थिति छत्तीसगढ में भी हो कि बाहर से जो भी आये वे छत्तीसगढी वेश भूषा पहन कर अपना फोटो खिंचवाये और हमारी संस्कृति व वेशभूषा को अपने प्रदेश तक लेकर जाये। इस मड़ई में देव स्पोकन इंग्लिश क्लासेस द्वारा सेल्फी जोन भी बनाया गया है, जिसमें लोग सेल्फी लेने का कार्य कर सकते हैं।
इस कार्यक्रम में कुम्हारी, चरोदा, दुर्ग-भिलाई के पचास हजार से अधिक लोग प्रतिदिन यहां आयेंगे। भिलाई मड़ई का आयोजन हम हर साल करेंगे। ये हमारा भिलाई में कार्यक्रम का पहला आयोजन है। कार्यक्रम का उदघाटन सांसद विजय बघेल करेंगे। इस दौरान अतिथि के रूप में भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव, वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन, भिलाई महापौर नीरजपाल के अलावा अन्य अतिथि हमारे इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। दस टन टमाटर से होली टमाटर मडई आयोजित करने जा रहे है। इस दौरान रैन डांस, डीजे साउण्ड सिस्टम होगा। शुक्रवार से प्रारंभ हो रहे भिलाई मड़ई का सोशल मीडिया में अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। भिलाई के युवा, महिला ,बुजुर्ग सभी लोग छत्तीसगढी संस्कृति व पहनावा को जाने इसलिए हम लोगों इस कार्यक्रम को कर रहे है। इस कार्यक्रम के दौरान हाउजी, मेहदी प्रतियोगिता भी रखी गई है।