BHILAI

सारथी ई ऐप अब जनता का सारथी नहीं रहा

*सारथी ई ऐप अब जनता का सारथी नहीं रहा*

 

आम आदमी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष जसप्रीत सिंह ने कहा महाभारत में कृष्ण ने जिस प्रकार अर्जुन का रथ संभाला था ठीक उसी प्रकार जनता की शिकायतों के समाधान के लिये छत्तीसगढ़ में संचालित सारथी ई एप किसी वरदान से कम नहीं था !

 

एक तरफ जहां सरकारी अधिकारी एवं नेताओं के द्वार से जनता खाली हाथ लौट आती थी, जनता की समस्याओं का कोई निराकरण समय पर नहीं होता था ऐसे में इस ऐप के माध्यम से स्ट्रीट लाईट, सड़क, नाली, शालाओं, वाटर एटीएम एवं अन्य जन सुविधा से जुड़ी शिकायतों के निवारण हेतु एकमात्र साधन को भी अब प्रदेश की भाजपा सरकार ने बंद कर दिया है !

 

सरकार एक तरफ जहां हर तरह की जवाबदेही से बचना चाहती है उसी दिशा में यह कदम सरकार के लिए मिल का पत्थर साबित होगा क्योंकि इस एप पर शिकायत करने के बाद कम से कम जनता के पास शिकायतों का सबूत हुआ करता था जिससे जनता सरकारी तंत्र पर दबाव बना कर जनउपयोगी कार्यो को करवाने की स्थिति में होती थी लेकिन अब इसके बंद हो जाने से

“विष्णु के कुशासन” की मार आम जनता झेलने को मजबूर हो जाएगी !

 

सरकार पहले भी दूसरी योजनाओं से पल्ला झाड़कर अपना कॉलर ऊंचा करने की कोशिश करती रही है जैसे गोठान योजना के तहत माता कही जाने वाली गायों का एक ठिकाना हुआ करता था मगर अब आप देखेंगे कि शहर की प्रमुख सड़कों पर आवारा मवेशियों के जमावड़ा है जिससे आये दिन दुर्घटना हो रही है !

स्कूलों को बंद कर शराब दुकानें खोलना सरकार की प्राथमिकता में से एक रह गया है !

 

अब आने वाले दिनों में भिलाई जैसी जगह में भी विरोध के स्वर को कुचलने के सरकारी तरीका शासन में बैठे लोगों ने निकाल लिया है !

 

अब ज़रूरत है कृष्ण की तरह धर्मयुद्ध की बातें याद कर उनपर अमल करने की नहीं तो आने वाले दिनों में कौरवों की तरह छल कपट करने वाली सत्ता पांडव रूपी जनता को कुचलकर नए इतिहास गढ़ने में सफल हो जाएगी जिसका खमियाज़ा आपके आनी वाली पीढ़ी भुगतेगी !

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button