BHILAI

ओए-बीएसपी द्वारा माइंस गेस्ट हाऊस 32 बंगला, स्वामी विवेकानंद जनसेवा केन्द्र सेक्टर-10 एवं प्रगति भवन में ध्वजारोहण किया गया

आफिसर्स एसोसिएशन, बीएसपी. भिलाई द्वारा 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर माइंस गेस्ट हाऊस 10/32 बंगला, भिलाई में प्रातः 10.00 बजे, स्वामी विवेकानंद सेवा केन्द्र, सेक्टर-10, (मेंटेनेस आफिस) में प्रातः 10.30 बजे एवं प्रगति भवन सिविक सेंटर भिलाई मे प्रातः 11.00 बजे ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ध्वजारोहण सेफी चेयरमेन एवं ओए-बीएसपी अध्यक्ष श्री नरेन्द्र कुमार बन्छोर ने किया गया।

सेफी चेयरमेन एवं ओए-बीएसपी अध्यक्ष श्री नरेन्द्र कुमार बन्छोर ने सभी उपस्थित सदस्यों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि 15 अगस्त 1947 में भारत को गुलामी आजादी मिली थी लेकिन पूर्ण स्वराज प्राप्त होने के बाद भी हमारे देश को बहुत सी चुनौतियों का जैसे- बेरोजगारी, प्रदूषण, गरीबी आदि समस्याओं से भी निजात नहीं मिली है। हम सब को मिलकर राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझना होगा। भिलाई इस्पात संयंत्र ने आरंभ से ही इस्पात के उत्पादन, उत्पादकता के अलावा भिलाई में शिक्षा, खेल, संस्कृति, कला आदि क्षेत्रों में भी प्रदेश व देश में अपना परचम लहराया है। सेफी चेयरमेन एवं ओए अध्यक्ष ने बी.एस.पी. के चहुमंखी विकास हेतु सभी सदस्यों से आव्हान किया तथा पर्यावरण एवं सुरक्षा पर ध्यान केन्द्रित कर उत्पादन को अधिक से अधिक बढ़ाकर लाभार्जन अधिक अर्जित करने पर जोर दिया। इस्पात क्षेत्र की सार्वजनिक उपक्रमों में पिछले 06 दशकों में देश के भिन्न स्थानों में इस्पात संयंत्रों के माध्यम से न सिर्फ रोजगार का सृजन किया है बल्कि स्वास्थ्य, शिक्षा, आधारभूत इंफ्रास्ट्रक्चर तथा सीएसआर गतिविधियों के माध्यम से अपने आसपास के क्षेत्र तथा पिछड़े, आदिवासी एवं वंचित वर्गों का समग्र विकास किया है। आज देश में “मध्यम वर्ग“ के नाम से प्रसिद्ध, सुशिक्षित व सक्षम वर्ग मूलतः इसी प्रकार के सार्वजनिक उपक्रमों के कारण ही फलफूल पाया है और देश की आर्थिक प्रगति, आधारभूत संरचना विकास तथा शैक्षणिक उन्नति का कारण भी बनी है। विकास के इस समावेशी मॉडल को बचाने की सख्त जरूरत है जिससे कि एक मजबूत नागरिक एक मजबूत राष्ट्र का निर्माण कर सके। इस्पात क्षेत्र के सार्वजनिक उपक्रमों ने पिछले 65 वर्षों में राष्ट्र निर्माण में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

ओए अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर ने बताया कि एनसीओए की ओर से सचिव डीपीई को चौथे पे-रिविजन हेतु समिति का गठन करने का आग्रह किया गया है। 2027 में हमारा नया चौथा पे-रिविजन लागू होगा एवं यदि तीसरे पे-रिविजन की भांति एफोर्डेबिलिटी क्लास रहेगा तो हमें वित्तीय वर्ष 2025-26 में अधिक से अधिक लाभ अर्जित करना होगा ताकि सम्मान जनक पे-रिविजन का लाभ सभी कार्मिकों को मिल पाए।

ओए-बीएसपी महासचिव श्री परविन्दर सिंह ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी सदस्यों को 78वीं स्वतंत्रता दिवस के वर्षगांठ पर हार्दिक शुभकामनाएँ दी एवं कहा कि केवल तिरंगा फहराने मात्र से हम लोगों में देश भावना जागृत नहीं कर सकते अपितु वर्तमान पीढ़ी को अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाते हुए युवा वर्ग को आजादी के दौरान लोगों के संघर्ष, बलिदान से प्रेरणा लेते हुए राष्ट्र प्रेम की भावना को जागृत करने का प्रयास निरंतर करते रहना है। जिससे भारत एक मजबूत राष्ट्र की रूप में स्थापित हो सके।

इस अवसर पर ओए पदाधिकारीगण अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर, महासचिव परविन्दर सिंह सहित कोषाध्यक्ष अंकुर मिश्रा, उपाध्यक्ष द्वय तुषार सिंह, अखिलेश मिश्रा, सचिव गण संजय तिवारी, ज्योति प्रकाश शर्मा, पूर्व महासचिव के के यादव, जोनल प्रतिनिधिगण अभिषेक कोचर, रेमी थॉमस, एस आर साहू, आर के ठाकुर, सुनील क्षीरसागर, जी एस कुमार एस के बोरकर, राधाकिशुन, अजय कुमार चौरसिया, मिलिंद कुमार बंसोड़ सहित एक्स ओए से एस आर दास, जे बी पाटिल, नोहर सिंह, पूर्व वरिष्ठ अधिकारीगण सत्यवान नायक, वेणुगोपाल राव, आर के महाराणा, राजेन्द्र्र जोशी एवं बड़ी संख्या में अधिकारी गण एवं भिलाई के गणमान्य नागरिक शामिल हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button