सेल शाबाश योजना के तहत सुरक्षा इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारी सम्मानित…
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के सुरक्षा इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारियों को उनके अभिनव प्रयासों के प्रोत्साहन के लिए ‘सेल शाबाश‘ योजना के तहत सम्मानित किया गया। 11 जनवरी 2025 को मुख्य महाप्रबंधक (एस एंड एफएस) कार्यालय में आयोजित समारोह में सुरक्षा इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारियों को उनके कठिन और समर्पित कार्य के लिए मुख्य महाप्रबंधक (एस एंड एफएस) श्री देबदत्त सत्पथी ने प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया और सम्मान प्राप्त सभी कर्मचारियों को प्रोत्साहित करते हुए उनके कार्यक्षेत्र में हासिल की गई विशेष उपलब्धियों और योगदान के लिए उनकी सराहना की। श्री सत्पथी ने सभी कर्मचारियों को भविष्य में भी इसी जोश और उत्साह के साथ सुरक्षा प्रबंधन के लिए अपने कार्य को जारी रखने का आव्हान किया।
सुरक्षा की संस्कृति को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सुरक्षा इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारियों के उत्कृष्ट कार्य को मान्यता प्रदान कर उन्हें प्रोत्साहित करना समारोह का उद्देश्य था। इस योजना के तहत सहायक प्रबंधक श्री सुमित कुमार को एसएमएस-2 मिक्सर की मरम्मत व निगरानी के लिए, साइट इंस्पेक्शन इंजीनियर ऑपरेटिव श्री के आर साहू, श्री आर के बंसल, सुरक्षा नियंत्रण कंट्रोल मैनिंग के लिए श्री जितेंद्र जैन, श्री मनोज जोशी और श्री कुमार तथा श्री एच सी गुप्ता, श्री अब्दुल गफ्फार, श्री डी वी रमन्ना राव को तथा सड़क सुरक्षा के लिए श्री उमेश पांडे, रिकॉर्ड कीपिंग के लिए सुश्री विजयलक्ष्मी और सुश्री यामिनी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर महाप्रबंधक प्रभारी (एसईडी) श्री एस के अग्रवाल, महाप्रबंधक (एसईडी) श्री एस के महतो भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का समन्वय सहायक महाप्रबंधक (एसईडी) श्री शोवन घोष और श्री मनोज देवांगन द्वारा किया गया।