छत्तीसगढ़ के पहली तिहार हरेली के अवसर पर अर्थव कॉलेज धनौरा में किया गया वृक्षारोपण
छत्तीसगढ़ के पहली तिहार हरेली के अवसर पर
अर्थव कॉलेज धनौरा में किया गया वृक्षारोपण
प्रमुख रूप से अधिवक्ता तुलसी साहू प्रदेश मंत्री भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा संरक्षक रेड ड्रॉप फ्रेंड्स क्लब अर्थव कॉलेज डायरेक्टर डॉ भारती साहू , रामकुमार साहू सह सचिव जिला साहू संघ भिलाई नगर , सुरज साहू संयोजक रेड ड्रॉप फ्रेंड्स क्लब उपस्थित रहे
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेत्री वा अधिवक्ता तुलसी साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि पेड़ क्यों आवश्यक है मानव जीवन के लिए पेड़ से हमे वे सारी चीजें मिलती है जिससे मानव जीवन स्वस्थ एवं खुशहाल रहता है साथ ही साथ पशु पक्षियों के लिए भी पेड़ अत्यधिक उपयोगी है वर्तमान में पूरी दुनिया ग्लोबल वार्मिंग को लेकर विचार विमर्श कर रही है आने वाले समय में विपरीत परिस्थितियों से कैसे बचा जा सकता है वहीं जायदा से ज्यादा लोगों ने कहा कि पेड़ लगाए वा जीवन बचाएं
हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देश से आव्हान कर कहा कि एक पेड़ मां के नाम अवश्य लगाए।
आप भी इस अभियान से जुड़कर पर्यावरण को सुरक्षित वा संरक्षित करने में अपना योगदान अवश्य दे।
अर्थव कॉलेज के डायरेक्टर डॉ भारती साहू ने कहा कि पेड़ मानव जीवन का एक हिस्सा है मानव पेड़ के बिना नहीं रह सकता आइए हम सब मिलकल अपने प्रदेश को हरा भरा बनाएं व पेड़ लगाए वही डॉ साहू ने कहा कि पेड़ लगाना ही नहीं उस पेड़ की सेवा करना देख भाल करना जिससे पेड़ बड़ा होकर हम सभी को लाभ मिल सके।