BHILAI

सडक सुरक्षा माह- मंडई मेला में ग्रामीणो को दी गई यातायात नियमों की जानकारी

जितेन्द्र शुक्ला, पुलिस अधीक्षक, दुर्ग के निर्देश पर एवं सुश्री ऋचा मिश्रा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, यातायात के मार्ग दर्शन एवं श्री सतानंद विध्यराज के नेतृत्व में आम नागरिको और सडक उपयोगकर्ताओं को सडक सुरक्षा की गंभीरता औार चुनौती के बारे में जागरूक करने के लिए सडक सुरक्षा माह 2025 का आयोजन दिनांक 01 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत प्रतिदिन अलग अलग विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर वाहन चालको को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है।

सडक सुरक्षा माह के चौथे दिन आज दिनांक को यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा ग्राम जामगांव आर के में आयोजित मंडई मेला में पहुंचकर ग्रामीणों को किन किन छोटी छोटी गलतियों से वे एक गंभीर सडक दुर्घटना के शिकार होते है इस विषय पर यातायात पुलिस के सहायक उप निरीक्षक राजमणी सिंह आरक्षक हीरा मरकाम एवं द्रोण साहू के द्वारा हेलमेट की उपयोगिता बताते हुए कहा गया कि यदि वे किसी सडक दुर्घटना के शिकार होते है तो हेलमेट उन्हें गंभीर घायल होने से बचाता है इसी प्रकार शराब पीकर हमें वाहन नहीं चलाना चाहिए, दो पहिया वाहन तीन सवारी चलने के लिए नहीं बना उसे दो सवारी के अनुरूप बनाया गया है नाबालिक को कदापि वाहन चलाने न दे वाहन चलाते समय यातायात नियमों का सभी नियमों का पालन करें स्वयं सुरक्षित रहे एवं सामने वाले को भी परिवहन करने दे।

आज के इस यातायात जागरूकता कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्र से शहर पढ़ाई के लिए जाने वाले छात्र-छात्राओं को हेलमेट वितरण किया गया, इस यातायात जागरूकता कार्यक्रम में थाना जामगांव आर से उप निरीक्षक दरबारी राम तारम, प्रधार आरक्षक सतीष देशलेहरा, सरंपच राजकुमार ठाकुर, एवं ग्रामीणवासी उपस्थित रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button