BHILAI

“एक थैला-एक थाली” महाअभियान में विधायक रिकेश सेन ने दान किया 1000 थैला थाली

महाकुंभ को हरित कुंभ बनाने संघ के अभियान से जुड़े, रूद्रांश के उपचार का उठाएंगे पूरा खर्च

भिलाई। भिलाई खुर्सीपार निवासी 9 महीने के मासूम रूद्रांश की ओपन हार्ट सर्जरी के लिए वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने दिल्ली के एम्स में चर्चा कर उसके उपचार का बीड़ा उठाया है। रूद्रांश के माता-पिता ने विगत दिनों आर्थिक सहायता के तहत विधायक श्री सेन से मुलाकात कर इलाज के लिए मदद की गुहार लगाई थी। श्री सेन ने तत्काल पहल करते हुए एम्स में रूद्रांश की हार्ट सर्जरी के लिए व्यवस्था करवाई है। उन्होंने परिवार के दिल्ली आने जाने, रूकने, भोजन और दवा आदि के खर्च की जिम्मेदारी ली है।

संघ के महाकुंभ हरित कुंभ अभियान को सराहा, दान की 1000 थाली, कहा – ये शुरुआत है, आगे और भी करेंगे

आपको बता दें कि तीर्थों में श्रेष्ठ तीर्थ आगामी पवित्र महाकुंभ को हरित कुंभ बनाने के लिए वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने 1000 थैला एवं थालियों का सेट हरित कुंभ के लिए दान किया है। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के एक कार्यक्रम में श्री सेन की इस पहल और दान को भिलाई नगर संघ चालक रामजी साहू ने स्वीकार किया है।

वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने बताया कि उन्हें जैसे ही जानकारी मिली कि इस प्रकार का अभियान कुंभ में होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए पर्यावरण संरक्षण गतिविधि द्वारा चलाया जा रहा है, उन्होंने अपना सहयोग करने के लिए तत्काल संपर्क किया। उन्होंने बताया कि वैशाली नगर विधानसभा में ऐसे लोग जो महाकुंभ जाना चाहते हैं उनके लिए अपनी तरफ से एक सहायता की मुहिम भी उन्होंने चलाई है। जिसमें एक तरफ की रेल यात्रा का किराया वो दे रहे हैं, जिससे यात्रियों का खर्च आधा हो जाता है और ऐसे लगभग 750 लोगों की सूची उनके पास अब तक बन चुकी है।

विधायक रिकेश सेन ने कहा कि यह 1000 थालियों का सहयोग शुरुआत है, इस अभियान को वह एक बड़ा रूप देंगे और ज्यादा से ज्यादा हरित कुंभ के लिए सहयोग करने लोगों से आग्रह भी करेंगे।

गौरतलब हो कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के तहत एक अनूठा अभियान चलाया जा रहा है जिसमें पूरे भारत से थैला और थाली दान के रूप में भेजे जा रहे हैं। थैला आगंतुकों को खाद्य सामग्री और पानी की बोतल रखने के लिए दिया जा रहा है। साथ ही स्टील की खंड वाली थालियां कुंभ मेले में भोजन पंडाल, जो कि मंदिर अखाड़ा परिषद व कुंभ समिति द्वारा संचालित हैं, में उपयोग की जाएंगी। इससे महाकुंभ में 75 देशों से आने वाले लगभग 40 करोड़ आगंतुक भोजन व्यवस्था में केवल स्टील की थाली ही उपयोग में लेंगे और आयोजन में किसी प्रकार की डिस्पोजेबल प्लेट, दोना पत्तल आदि का वहां उपयोग नहीं होगा। इससे लगभग 40 हजार टन होने वाले कचरे में से 20 हजार टन कचरे को कम किया जा सकेगा।

पर्यावरण संरक्षण गतिविधि जिला दुर्ग समाज द्वारा दान में मिली थाली एवं थैले को कुंभ समिति को भेजा जाएगा जिसका भोजन व्यवस्था में डिस्ट्रीब्यूशन होगा। सामाजिक धार्मिक संगठन एवं सेवा भाव से सहयोग करने वाले व्यक्ति संघ की शाखाओं के माध्यम से इस अभियान में भाग ले सकते हैं। विधायक रिकेश सेन के 1000 थैला और थाली दान को स्वीकार करते समय संघ चालक रामजी साहू के साथ, विष्णु चंद्राकर, पर्यावरण संरक्षण गतिविधि से डॉ अनुज नारद, गिरजा शंकर सिंह, किशन माहेश्वरी, दामोदर प्रसाद उपाध्याय, राजू सावरकर, विजय चौधरी, राजकुमार साहू, शिवेन्द्र शिंदे, श्याम विश्वकर्मा मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button