भिलाई महिला समाज की नई कार्यकारिणी गठित

भिलाई महिला समाज (बीएमएस) की अध्यक्ष श्रीमती त्रिपर्णा दासगुप्ता के नेतृत्व में 01 अप्रैल 2025 को भिलाई महिला समाज के वर्ष 2025 से 2027 के कार्यकाल हेतु नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। 01 अप्रैल 2025 को भिलाई निवास के बहुउद्देषीय सभागार में आयोजित अध्यक्ष श्रीमती त्रिपर्णा दासगुप्ता व उपाध्यक्ष श्रीमती आषा रानी की अध्यक्षता में इस आमसभा में भिलाई महिला समाज की नोडल अधिकारी व महाप्रबंधक (षिक्षा) श्रीमती षिखा दुबे सहित सभी 10 क्लबों की सचिव, सदस्य, एसोसिएट सदस्य एवं कार्यालयीन स्टाफ की उपस्थिति में कार्यकारिणी समिति के नई सदस्यों की घोषणा की गई।
समिति के नई कार्यकारिणी सदस्यों में सचिव के रूप में श्रीमती सोनाली रथ, संयुक्त सचिव के रूप में श्रीमती दीपन्विता पाल, कोषाध्यक्ष श्रीमती षिखा जैन व सह-कोषाध्यक्ष के रूप में श्रीमती पूनम प्रियदर्षी शामिल की गई हैं। इसके साथ ही भिलाई महिला समाज की उपाध्यक्ष श्रीमती प्रणोति मुखोपाध्याय व अतिरिक्त उपाध्यक्ष श्रीमती मौली चक्रवर्ती, श्रीमती आशा रानी, श्रीमती स्मिता गिरी, श्रीमती पूनम कुमार, श्रीमती रेणुका रंगनाथन हैं।
श्रीमती त्रिपर्णा दासगुप्ता, अध्यक्ष (बीएमएस) ने कार्यकारिणी समिति के नए सदस्यों को बधाई दी और कहा कि उन्हें उम्मीद है कि बीएमएस भविष्य में भी अपनी गतिविधियों को आगे बढ़ाएगा और समृद्ध होगा। उन्होंने 04 अगस्त, 2025 को बीएमएस के आगामी स्थापना दिवस के लिए भिलाई महिला समाज (बीएमएस) के सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दीं।
ज्ञात हो कि उपरोक्त कार्यकारिणी सदस्यों के साथ ही 10 अतिरिक्त सदस्यों को भी शपथ दिलाई गई, जो भिलाई महिला समाज की विभिन्न इकाइयों का नेतृत्व करेंगी, जिनमें पेट्रोल पंप हेतु श्रीमती सपना सोनी व श्रीमती नीलिमा साहू, दस्ताना इकाई हेतु श्रीमती रुखसाना शेख व श्रीमती सुधा शर्मा तथा मसाला इकाई हेतु श्रीमती रागिनी शर्मा व श्रीमती बबीता सिंह, साथ ही साबुन एवं स्टेशनरी इकाई के प्रभारी के रूप में श्रीमती रीता तिवारी व संयुक्त प्रभारी के रूप में श्रीमती लक्ष्मी पटेल ने कार्यकारिणी की शपथ ग्रहण की। इसके अतिरिक्त सहयोगी सदस्यों के रूप मेें श्रीमती गीता हटोटे (दस्ताना इकाई) व श्रीमती उत्तरा साहू (मसाला इकाई) को कार्यकारिणी सदस्य का पदभार प्रदान किया गया।