शेयर एंड केयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित विशाल रक्तदान शिविर एवं सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान

भिलाई शहीद दिवस के अवसर पर शेयर एंड केयर फाउंडेशन द्वारा आज आशीर्वाद ब्लड बैंक, नेहरू नगर, भिलाई में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 49 रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान कर जरूरतमंदों की सहायता के लिए अपना योगदान दिया।
संस्था ने इस आयोजन को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के एक विशेष अभियान से जोड़ा। इस पहल के तहत सभी रक्तदाताओं को हेलमेट प्रदान किए गए ताकि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और जीवन की सुरक्षा को प्रोत्साहित किया जा सके।
शेयर एंड केयर फाउंडेशन के अध्यक्ष जसदेव सिंह जब्बल ने इस अवसर पर कहा,
हमारा उद्देश्य समाज की भलाई के लिए दो महत्वपूर्ण विषयों—रक्तदान और सड़क सुरक्षा—को एक साथ जोड़ना था। जिस प्रकार रक्तदान से जीवन बचाया जा सकता है, उसी प्रकार हेलमेट पहनकर भी हम कई अनमोल जिंदगियों को सुरक्षित कर सकते हैं।
इस आयोजन में संस्था के अध्यक्ष जसदेव सिंह जब्बल, सचिव सुशांत पोद्दार, आशीर्वाद ब्लड बैंक के डायरेक्टर विकास जायसवाल एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
शेयर एंड केयर फाउंडेशन समाज सेवा के लिए प्रतिबद्ध है और भविष्य में भी इसी तरह के जागरूकता अभियानों का आयोजन करता रहेगा।