*भगवान शिव जी के फोटो को कचरे में फेका किया निगम कार्यालय घेराव
*भगवान शिव जी के फोटो को कचरे में फेका किया निगम कार्यालय घेराव
*
नगर निगम भिलाई चरोदा के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा राजनीतिक दबाव एवं द्वेषपूर्ण कार्य करते हुए शिवनाथ कांवर यात्रा के फ्लेक्स को निकालकर कार्यालय के कुड़ा स्थल पर फेंक दिया गया जिसमें भगवान भोलेनाथ का चित्र है .उक्त कृत्य से संपूर्ण हिन्दू समाज प्रशासन की करतूत से अत्यंत क्षुब्ध है विरोध स्वरुप समिति के संयोजक श्री विपिन चंद्राकर तेजस पाल सहित भारी संख्या में सदस्य गण और समस्त सर्व हिंदू समाज,भाजपा भिलाई 3 मण्डल के अध्यक्ष वरुण यादव के साथ मण्डल पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण आयुक्त के कैबिन के सामने धरने पर बैठ गए और इस कृत्य के लिए जिम्मेदार अधिकारी एवं कर्मचारी के ऊपर सक्त कार्यवाही करने की मांग की पुलिस प्रशासन दलबल के साथ पहुच गयी काफी गहमागहमी के बीच आयुक्त महोदय ने शो कॉज नोटिस जारी कर अधिकारियों को 24 घंटे के भीतर जांच करके उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया. तब जाकर सभी कार्यकर्ता गण शांत हुए तथा 24 घंटे बाद उचित कार्यवाही नहीं किया गया तो बड़े पैमाने पर प्रशासन के विरुद्ध आंदोलन प्रदर्शन किया जाएगा