ट्विन सिटी में 16 अगस्त को होगा ‘होप फॉर भिलाई’ द्वारा भव्य मटकी फोड़ महोत्सव (प्रथम वर्ष), विजेता को मिलेंगे ₹51,000 नगद
ट्विन सिटी में 16 अगस्त को होगा ‘होप फॉर भिलाई’ द्वारा भव्य मटकी फोड़ महोत्सव (प्रथम वर्ष), विजेता को मिलेंगे ₹51,000 नगद
भिलाई।
कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर ट्विन सिटी भिलाई में इस वर्ष युवाओं की अग्रणी संस्था ‘होप फॉर भिलाई’ द्वारा एक भव्य मटकी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 16 अगस्त को सिविक सेंटर, कला मंदिर के सामने बड़े ही उत्साह और धूमधाम से संपन्न होगा।
👉 इस आयोजन को लेकर युवाओं में जबरदस्त जोश और उत्साह है। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है और भागीदारी के लिए युवाओं की भारी भीड़ उमड़ रही है।
संस्था के अध्यक्ष जय शर्मा, उपाध्यक्ष नवीन अग्रवाल, सचिव भास्कर दुबे और सुमित सिंह के नेतृत्व में ‘जंबो जेट टीम’ दिन-रात इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाने के लिए जुटी हुई है। कार्यक्रम की सबसे बड़ी खासियत है 50 फीट ऊंची मटकी, जिसे फोड़ने वाले विजेता को ₹51,000 नगद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। आयोजन में विशाल प्रसाद वितरण भी किया जाएगा।
मुख्य अतिथिगण:
• देवेंद्र यादव – युवा विधायक, भिलाई नगर
• रिकेश सेन – विधायक, वैशाली नगर
• इंद्रजीत सिंह छोटू भैया – डायरेक्टर, HTC
• विक्की शर्मा – वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं समाजसेवी
• कान्हा महाराज – प्रसिद्ध भजन एवं कथा वाचक
कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत पूजा-अर्चना से की जाएगी। यह संस्था का प्रथम वर्ष है और पहले ही वर्ष इतने भव्य आयोजन द्वारा ‘होप फॉर भिलाई’ ने यह संदेश दे दिया है कि यह संस्था सामाजिक एवं सांस्कृतिक विकास में अहम भूमिका निभाने जा रही है। यह पहल न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है बल्कि युवाओं की एकजुटता और ऊर्जा का भी अद्भुत उदाहरण है।
सक्रिय सदस्य एवं कार्यकर्ता:
भास्कर दुबे
राजा हेडाऊ, सिद्धार्थ शर्मा, चेतन नसीने, ऋषि पांडे, मयंक, निखिल भारद्वाज, प्रदीप देसाई, शुभम जायसवाल, अश्वनी जोश, एल्विन, संजू, रणवीर, सार्थक, विशाल, जय चौरसिया, उदय सिंह राजपूत, यश चौहान, आकाश सिंह, शुभम मिर्जा, शुभम शर्मा आदि सदस्य आयोजन को ऐतिहासिक बनाने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं।
‘होप फॉर भिलाई’ न केवल सांस्कृतिक गतिविधियों में अग्रणी भूमिका निभा रही है, बल्कि गरीब, बेसहारा और भूखे लोगों की सेवा में भी लगातार सक्रिय है। संस्था का उद्देश्य युवाओं को सामाजिक कार्यों से जोड़ना और उन्हें नेतृत्व के लिए प्रेरित करना है।
⸻
📞 रजिस्ट्रेशन के लिए संपर्क करें:
📱 89061-11115, 90093-99866, 88718