BHILAI

CICASA भिलाई (CIRC of ICAI) द्वारा 31 जुलाई को दुर्ग रेलवे स्टेशन के बाहर एक Food Distribution Drive का सफल आयोजन किया गया

 

CICASA भिलाई (CIRC of ICAI) द्वारा 31 जुलाई को दुर्ग रेलवे स्टेशन के बाहर एक Food Distribution Drive का सफल आयोजन किया गया , जिसका उद्देश्य ज़रूरतमंदों को गर्म और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराना था। इस पुनीत कार्य में छात्रों सहित संस्थान के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने भाग लिया और सेवा भाव से भरपूर उदाहरण प्रस्तुत किया।

 

भिलाई ब्रांच के चेयरमैन सीए राजेश कुमार बाफना ने इस सामाजिक पहल की सराहना करते हुए कहा,

🗣️ “इस प्रकार के सेवाभावी कार्यक्रम न केवल सामाजिक उत्तरदायित्व को निभाते हैं, बल्कि हमें इंसानियत की मूल भावना से भी जोड़ते हैं। CICASA द्वारा लिया गया यह कदम प्रशंसनीय है और अन्य शाखाओं के लिए भी प्रेरणा है।”

 

कार्यक्रम की संकल्पना CICASA के चेयरमैन सीए प्रतीक अग्रवाल की दूरदृष्टि का परिणाम थी। वे अपनी धर्मपत्नी नेहा अग्रवाल के साथ उपस्थित रहे और स्वयं जरूरतमंदों को अपने हाथों से भोजन वितरित किया।

उन्होंने कहा,

🗣️ “हमारा उद्देश्य सिर्फ भोजन देना नहीं, बल्कि सम्मान और आत्मीयता भी पहुँचाना है। जब युवा विद्यार्थी सेवा में जुटते हैं, तब समाज में सच्चे परिवर्तन की शुरुआत होती है।”

 

इस कार्यक्रम में कार्यकारिणी सदस्य सीए तलविंदर सिंह सैनी एवं सीए अंकश पेशवानी ने भी अपनी उपस्थिति और समर्पण से आयोजन को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया।

 

🎓 इस नेक पहल में CICASA के कई समर्पित छात्र-छात्राओं ने सक्रिय योगदान दिया, जिनमें प्रमुख रूप से:

अंजनी कुमार सिंह, दीक्षा गणेशानी, प्रखर संचेती, के. लक्ष्मी ऋतिका, तमन्ना , एम.वी. आदित्य, आकांक्षा , सुप्रिता सिन्हा, हार्दिक, पुण्य, ईशा आदि सम्मिलित रहे। इन सभी ने मिलकर आयोजन को ज़मीन पर सार्थकता प्रदान की।

 

CICASA भिलाई का यह प्रयास निश्चित ही सामाजिक चेतना और मानवीय मूल्यों की दिशा में प्रेरणादायक पहल है।

 

🔸 “Feeding the hungry is feeding the soul” – इस आदर्श वाक्य को चरितार्थ करते हुए कार्यक्रम ने सभी के हृदयों को स्पर्श किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button