दक्ष वैद्य ने मंत्री नेताम से युवाओं को सत्ता एवं संगठन में पर्याप्त भागीदारी दिलाने की मांग
भाजपा के युवा नेता एवं हिन्द सेना समाजसेवी संगठन छात्र ब्रिग्रेड राष्ट्रीय अध्यक्ष दक्ष वैद्य ने छत्तीसगढ़ के अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण मंत्री रामविचार नेताम से रायपुर स्थित उनके बंगले में मुलाकात की। मंत्री श्री नेताम के साथ हुए हादसे पर दुख जताते हुए युवा नेता दक्ष वैद्य उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
भाजपा युवा नेता दक्ष वैद्य ने मुलाकात के दौरान मंत्री श्री नेताम से छात्र राजनीति,अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण विभाग की योजनाओं, उनके लाभों, युवाओं को सत्ता और संगठन में पर्याप्त भागीदारी देने समेत कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की। दक्ष वैद्य ने कहा कि जब से हमारी विष्णु देव साय सरकार ने सीजी पीएससी और व्यवसायिक परीक्षा मंडल की परीक्षाओं में पारदर्शिता लाई है, तबसे राज्य के युवाओं का आत्मविश्वास काफी बढ़ गया है। गरीब मजदूर परिवारों के युवाओं के सपने पूरे हो रहे हैं अब वे भी राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी बनने लगे हैं।
इसके लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी और आपका बहुत बहुत आभार। दक्ष वैद्य ने मंत्री रामविचार नेताम को सरकार के सफल एक साल पूरा करने पर बधाई देते हुए कुछ मांगें और युवा शक्ति की भावनाएं भी उनके समक्ष रखी। दक्ष वैद्य ने कहा कि शिक्षित युवाओं,अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग,ओबीसी वर्ग के युवाओं को सत्ता और संगठन में पर्याप्त भागीदारी दिलाकर संगठन की शक्ति बढ़ाई जा सकती है। इसके लिए आपसे व्यक्तिगत तौर पर प्रयास का आग्रह है। युवा नेता दक्ष ने राज्य शासन के साथ ही अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण विभाग के आयोगों,निगम मंडलों और प्राधिकारणों में युवाओं को ज्यादा से ज्यादा प्रतिनिधित्व देने का आग्रह मंत्री रामविचार नेताम से किया। श्री नेताम ने दक्ष से कहा तुम्हारे विचार,भावनाएं उत्कृष्ट और मांगें जायज हैं, मैं इन पर जरूर करने की कोशिश करूंगा।