संगठन चुनाव शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में होने चाहिए – भूपेंद्र सवन्नी
पिछले तीन सालों में भाजपा नेतृत्व के हर कार्य में खरा उतरा है दुर्ग जिला संगठन- राजीव अग्रवाल
पिछले 3 सालों में दुर्ग जिले के कार्यकर्ताओं ने पार्टी के हर लक्ष्य को किया है पूरा – जितेन्द्र वर्मा
दुर्ग। भारतीय जनता पार्टी की जिला स्तरीय कार्यशाला भाजपा कार्यालय में संपन्न हुई, जिसमें दुर्ग के संभाग प्रभारी व भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष तथा दुर्ग जिला भाजपा निर्वाचन अधिकारी भूपेंद्र सवन्नी वक्ता के रूप से विशेष तौर पर उपस्थित रहे | मंचस्थ अतिथियों में जिला भाजपा संगठन प्रभारी राजीव अग्रवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा, ग्रामीण विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष एवं विधायक ललित चंद्राकर, विधायक डोमन लाल कोर्सेवाड़ा, ईश्वर साहू, पूर्व कैबिनेट मंत्री जागेश्वर साहू, पूर्व विधायक दयाराम साहू,भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य चंद्रिका चंद्राकर, रविशंकर सिंह, भाजपा जिला महामंत्री सुरेंद्र कौशिक,जिला उपाध्यक्ष एवं सदस्यता अभियान प्रभारी राजेंद्र पाध्ये, जिला सह चुनाव अधिकारी उषा टावरी शामिल रहे। कार्यशाला में संगठन चुनाव को लेकर आवश्यक सुझाव और मार्गदर्शन दिए गए तथा आपसी तालमेल से संगठन चुनाव संपन्न कराने का आह्वान किया गया।
कार्यशाला में भाजपा संभाग प्रभारी भूपेंद्र सवन्नी ने प्रदेश में भाजपा सरकार बनने में दुर्ग जिला संगठन की भूमिका को रेखांकित करते हुए जिले की पांच में से चार सीट जीताने के लिए के लिए कार्यकर्ताओं को श्रेय देते हुए कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत से इतिहास रचते हुए 54 सीटों के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्रदेश में बनाई थी इसमें दुर्ग का योगदान बहुत महत्वपूर्ण है, इसके बाद लोकसभा चुनाव में भी इतिहास रचते हुए ऐतिहासिक जीत प्राप्त की। इसके बाद संघठनात्मक कार्यों में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए प्राथमिक सदस्यता के 213048 के लक्ष्य को पार करके 2 लाख 25 हजार से ज्यादा सदस्य बनाकर प्रदेश में रिकॉर्ड बनाया। सक्रिय सदस्यता का भी लक्ष्य पूरा करके पार्टी की हर उम्मीद पर दुर्ग जिला संगठन खरा उतरा है।
श्री सवन्नी ने आगे कहा कि नगरीय निकाय चुनाव और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भी हम ऐतिहासिक जीत प्राप्त करके सरपंच से लेकर पार्लियामेंट तक हमारी सरकार हो, हमारे जनप्रतिनिधि हो इस लक्ष्य के साथ काम करें।
संगठन चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि संगठन चुनाव की अगली कड़ी में मंडल के चुनाव होने हैं जिसे 15 दिसंबर तक पूर्ण करना है इसे आपसी प्रेम और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न करेंगे। मंडल अध्यक्ष चुनने हेतु पार्टी ने आयु सीमा 36 से 45 वर्ष की निर्धारित की है, किंतु मंडल में पदाधिकारी के लिए कोई आयु सीमा नहीं रहेगी सक्रिय और सुयोग्य कार्यकर्ता को ही मंडल अध्यक्ष के रूप में चयन किया जाना है।