BHILAI

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता का सोशल मीडिया एकाउंट में उपयोग करने वाले जय प्रकाश यादव के विरूद्ध एसपी से की गई शिकायत

भाजपा जिलाध्यक्ष पुरूषोत्तम देवांगन ने कहा इसकी जांच कर एसपी करे उनके विरूद्ध एफआईआर दर्ज
डिप्टी सीएम विजय शर्मा की व्यक्तिगत सोच हो सकती है कि जय प्रकाश उनका छोटा भाई है
भिलाई। प्रियदर्शिनी परिसर स्थित भाजपा कार्यालय में आज भिलाई भाजपा
जिलाध्यक्ष पुरूषोत्तम देवांगन द्वारा अपने लेटर हेड पर पुलिस अधीक्षक
दुर्ग को एक शिकायत पत्र सौंपकर एफआईआर दर्ज करने की मांग एसपी जितेन्द्र
शुक्ला से की है। एसपी श्री शुक्ला ने जिलाध्यक्ष को आश्वस्त किया है कि
पुलिस आपके द्वारा दिये गये शिकायत पत्र की निष्पक्षता के साथ जांच कर
आगे की कार्यवाही करेगी। आज आयोजित पत्रकार वार्ता में जिलाध्यक्ष
पुरूषोत्तम देवांगन ने कोसानगर निवासी जय प्रकाश यादव जिनके द्वारा
विधानसभा चुनाव के समय भाजपा प्रत्याशी रिकेश सेन के विरूद्ध चुनाव लडऩे
व भाजपा के विरोध में काम करने के कारण छ: सालों के लिए भाजपा द्वारा
निष्कासित किया गया। इस स्थिति में जे पी यादव बीजेपी के पद व लोगों का
असंवैधानिक रूप से उपयोग और प्रयोग कर रहे है। जय प्रकाश यादव अपने आप
को भाजपा का राष्ट्रीय प्रवक्ता बताकर आम लोगों को भ्रमित कर अवैध वसूली
करता है। बिना पद पर रहते हुए भी इस प्रकार का प्रचार प्रसार करना अपराध
की श्रेणी में आता है।

 

पुलिस इस मामले में जय प्रकाश यादव द्वारा उपयोग
किये जा रहे पद की जांच करे और यदि गलत पाया जाता है तो एफआईआर भी दर्ज
करे। श्री देवांगन ने अपने आवेदन के साथ जय प्रकाश यादव के फेस बुक
एकाउंट की छाया प्रति भी पुलिस को उपलब्ध कराई है। इसकी प्रतिलिपि प्रदेश
अध्यक्ष किरणदेव सिंह, भाजपा संगठनमंत्री पवन साय, भाजपा क्षेत्रीय संगठन
महामंत्री अजय जामवाल, भाजपा दुर्ग संभाग प्रभारी भूपेन्द्र सवन्नी,
भाजपा जिला प्रभारी संदीप शर्मा को भी सूचनार्थ कर दिया गया है। श्री
देवांगन ने पत्रकारों द्वारा पूछे गये प्रश्रों का जवाब देते हुए कहा कि
भिलाई में 1 लाख 75 हजार भाजपा के सदस्य है, ऑफलाईन और ऑफलाईन भाजपा के
सदस्यता के फार्म भराये जाते है, 5 रूपये की पर्ची कटती है। जय प्रकाश
यादव निष्कासन के बाद से ही लगातार पार्टी विरोधी गतिविधियों में सक्रिय
है, और लोगों को भ्रमित कर अवैध वसूली कर रहे है। जब उनसे अवैध वसूली व
अनैतिक कार्य का प्रकार व प्रमाण पूछा गया तो वे मीडिया के समक्ष कोई भी
प्रमाण प्रस्तुत नही कर पाये और दुर्ग पुलिस पर पूरा ठिकरा फोडते हुए कहा
कि यह जांच का विषय है, यह पुलिस जांच करे और बाद में फेसबुक एकांउट के
आधार पर एफआईआर दर्ज करे। चूंकि दुर्ग जिले में एकाउंट का बोलबाला है
लेकिन देखना ये है कि पुलिस अवैध वसूली के इस शिकायत पत्र में किस एकाउंट
के आधार पर अवैध वसूली करने वाले जय प्रकाश यादव के विरूद्ध आखिरकार कब
तक एफआईआर दर्ज कर पायेगी।
श्री देवांगन ने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पद व कद का जो लोग
दुरूपयोग कर रहे है। उनके विरूद्ध जिला व पुलिस प्रशासन सख्ती से
कार्यवाही करे चाहे वह कोई भी हो। भाजपा सिद्धांतपर चलने वाली पार्टी है,
रीति नीति के सिद्धांतों पर पार्टी आज भी कायम है। प्रदेश संगठन को जय
प्रकाश यादव के विरूद्ध शिकायत जब दी गई तो उनके निर्देश पर ही आज एसपी
दुर्ग को कार्यवाही करने का ज्ञापन सौंपा है कि वही राष्ट्रीय प्रवक्ता
भाजपा किस हैसियत से लिख रहे है, यदि उनके पास नियुक्ति पत्र है तो वह
बताये और पुलिस उसकी भी जांच करे। भाजपा विश्व की सबसे बडी पार्टी है,
जिसमें राष्ट्रीय स्तर के प्रवक्ता है, प्रदेश में चार प्रवक्ता है
शिवरतन शर्मा, गौरी शंकर अग्रवाल, श्री संदीप एवं रमेश दादर है।
श्री देवांगन ने आगे कहा कि जय प्रकाश यादव पार्टी से निष्कासित है और सब
पद से मुक्त है, भाजपा में सबसे पहले राष्ट्र है फिर दल है फिर तीसरे
नंबर पर व्यक्ति है। जय प्रकाश यादव के फेसबुक की जांच पुलिस करे। डिप्टी
सीएम व गृहमंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री विजय शर्मा ने जय प्रकाश
यादव द्वारा हर वर्ष आयोजित कृष्ण जन्माष्टमी के कार्यक्रम में इस बार
अतिथि के तौर पर पहुंचे और भरे मंच से अपना छोटा भाई व अपने पार्टी के
सक्रिय कार्यकर्ता होने की बात जय प्रकाश यादव के बारे में कही थी, इस
प्रश्न का जवाब देते हुए जिलाध्यक्ष श्री देवांगन ने कहा कि यह विजय
शर्मा की व्यक्तिगत सोच हो सकती है कि वह उनका छोटा भाई है।

जय प्रकाश यादव व जालंधर का पार्टी से कोई भी दूर दूर तक तालुक्कात नही है-देवांगन
सांसद व विधायक क्षेत्र का विकास कर रहे है और संगठन अपना काम कर रहा है
वहीं एक प्रश्न के उत्तर देते हुए जिलाध्यक्ष पुरूषोत्तम देवांगन ने कहा
कि जय प्रकाश यादव व जालंधर सिंह (पार्षद) दोनो ही भाजपा के ना ही सदस्य
है और ना ही इनकी प्राथमिक सदस्यता पार्टी में है। पार्टीं से दूर दूर तक
इनका लेना देना नही है।
ज्ञातव्य हो कि जालंधर सिंह ने कांग्रेस छोड़कर सांसद निवास में सांसद
विजय बघेल के हाथों में भाजपा का गमछा पहनकर पार्टी के लिए जी जान लगाकर
काम किये और कई चुनावों मेें उन्होंने भाजपा का परचम लहराने में पूरा
सहयोग किया। यह प्रश्र करने पर इस पर श्री देवांगन ने कहा कि कोई भाजपा व
मोदी की रिती नीति से प्रभावित होकर व समर्पित होकर पार्टी में आता है और
पार्टी का गमछा पहल लेता है तो इसका मतलब यह नही कि वह भाजपा का हो गया,
इसके लिए आनलाईन या ऑफलाईन सदस्यता लेनी पडती है, जब तक वह सदस्यता नही
लेता है तब तक वह भाजपा का ना ही प्राथमिक सदस्य और ना ही सक्रिय सदस्य
होता है। इन दोनो ही नेताओं के नामों पर पडयंत्र व षडयंत्र रचने वाले
जनप्रतिनिधि का कही रोल तो नही है, का जवाब देते हुए श्री देवांनग ने कहा
कि एमएलए व सांसद क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करते है, संगठन अपना काम
करता है, और इसी कड़ी में ही आज प्रेस कांफ्रेस में मेरे द्वारा स्पष्ट
किया गया कि जय प्रकाश यादव व जालंधर सिंह दोनो ही का भारतीय जनता पार्टी
से दूर दूर तक कोई तालुक्कात नही है। जालंधर सिंह के विरूद्ध भी एस पी
दुर्ग से शिकायत करेंगे क्या? पर श्री देवांगन ने चुप्पी साध ली।

मेरा सोशल मीडिया का फेसबुक एकाउंट हुआ हैक, पदनाम से छेडछाड की हुई
कोशिश की शिकायत मेरे द्वारा पहले से आईजी एसपी से की गई है-जय प्रकाश
यादव


इस मामले में पार्षद जालंधर से उनके सेल फोन पर चर्चा करने की कोशिश की
गई लेकिन वे उपलब्ध नही हो सके। वहीं भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन
कौसिंल स्टेट कमेटी ने जय प्रकाश यादव को प्रदेश महामंत्री का दायित्व
सौपा है, श्री यादव ने अपनी इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा
कि दुर्ग रेंज के आईजी रामगोपाल गर्ग और एसप पी दुर्ग से गत 21 मार्च को
मेरे द्वारा एक शिकायत पत्र सौंपा गया है जिसमें बताया गया है कि अज्ञात
व्यक्ति द्वारा सोशल मीडीया में मेरे नाम का फेक आईडी और मेरे अधिकृत
सोशल मीडिया फेसबुक से छेड़छाड़ की गई है, इसपर अपराध पंजीबद्ध करे, मुझे
ज्ञात हुआ कि किसी अज्ञात द्वारा मेरे फेसबुक, इस्ट्राग्राम, टवीटर एक्स
का अकाउंट जय प्रकाश यादव की फेक एकाउंट बनाकर दुरूपयोग किया जा रहा है।
मेरे अधिकृत आईडी में भी छेड़छाड़ हुई है, पदनाम को परिवर्तन करने की
कोशिश की गई है। जिसका लॉगिन नोटिफिकेशन भी मुझे प्राप्त हुआ जिसकी
विधिवत सूचना पुलिस को दे रहा हूं। उक्त फेंक आईडी से मेरा कोई संबंध नही
है। अज्ञात के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया जाये। श्री यादव ने भाजपा के
जिलाध्यक्ष पुरूषोत्तम देवांगन द्वारा एस पी दुर्ग को मेरे विरूद्धकी गई
शिकायत पर तंज कसते हुए कहा कि इस मामले की शिकायत मेरे द्वारा 21 मार्च
को पुलिस के बडे अधिकारियों से की गई है। जिसमें मेरे फेसबुक सोशल मीडिया
में पदनाम से छेड़छाड, व मेरा फेसबुक हैक किया गया है, फर्जी एकाउंट
बनायागया है। भाजपा जिलाध्यक्ष का मेरे प्रति दिया गया बयान द्वेष पूर्ण
व दुर्भावना से ग्रसित है, और वे बेबुनियाद आरोप वे मुझपर लगा रहे हेै,
चूंकि मैँ ओबीसी कैडर से आता हूं और आने वाले समय में महापौर चुनाव
है,मेरी बढती लोकप्रियता व सक्रियता से कुछ लोग घबराये हुए है। मुझे
भाजपा के शीर्ष नेतृत्व पर पूरा भरोसा है, कि वह मुझ जैसे बीजेपी के छोटे
कार्यकर्ता को साथ लेकर चल रही है, और बडे नेताओं का आशीर्वाद हमेशा मेरे
साथ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button