भिलाई वरिष्ठ नागरिक महासंघ का 10वां स्थापना दिवस समारोह 5 जनवरी को मनाया जाएगा
भिलाई। भिलाई वरिष्ठ नागरिक महासंघ का 10 वां स्थापना दिवस समारोह 5 जनवरी 2025, रविवार को हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। सियान सदन राधिका नगर में महासंघ की प्रबंधकारिणी की संपन्न बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार स्थापना दिवस के अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों पर केन्द्रित पत्रिका “सियान पथ” का प्रकाशन किया जाएगा।
इस अवसर पर अलग-अलग विधाओं में विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया जाएगा तथा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए मनोरंजक खेलकूद आदि का भी आयोजन किया किया जाएगा। समारोह में प्रदेश के मंत्रियों, क्षेत्रीय सांसद, विधायक, महापौर आदि जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता महासंघ के अध्यक्ष पुरुषोत्तम साहू ने की। इस अवसर पर महासंघ के प्रमुख सलाहकार घनश्याम कुमार देवांगन, डा. रमेश श्रीवास्तव, महासचिव गजानंद साहू, उपाध्यक्ष बलबीर सिंह सहगल, एस. आर. फूलमाली, डॉ कांतिलाल विश्वकर्मा, बाबूलाल साहू, एन.पी. मिश्रा, श्रीमती छाया विश्वकर्मा, हुकुमचंद देवांगन आदि सहित महासंघ से संबद्ध सियान सदनों के अध्यक्ष, सचिव एवं कार्यकारिणी सदस्य गण उपस्थित थे।