BHILAI

बाबा की बारात में सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाले पुलिस अधिकारियों का बोल बम समिति ने माना आभार

दया सिंह ने भेंट किया श्रीगणेश की प्रतिमा

भिलाई। शहर में 26 फरवरी महाशिवरात्रि के मौके पर एक बार फिर इतिहास बन गया। मध्यभारत की सबसे बड़ी बारात निकली। भोले बाबा की बारात…। बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति की ओर से भोले बाबा की बारात का यह 17वां वर्ष था। दोपहर से देर रात तक भिलाई की सड़कों में भोले बाबा की भक्ति में झूमते-गाते लोग नजर आए।

आयोजक दया सिंह कहते हैं, ये सफल आयोजन हजारों वॉलिंटियर और सैकड़ों पुलिस जवानों की मुस्तैदी से मोर्चा संभालने की वजह से हुआ है। पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों ने देर रात तक सुरक्षा का जिम्मा संभाले रखा। इस कार्य के लिए दया सिंह ने आभार व्यक्त किया है। दया सिंह ने दुर्ग रेंज आईजी रामगोपाल गर्ग, दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला, एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर, सीएसपी भिलाईनगर सत्यप्रकाश तिवारी, सीएसपी हरीश पाटिल, डीएसपी चंद्रप्रकाश तिवारी, खुर्सीपार टीआई अंबर सिंह भारद्वाज, टीआई राजेश मिश्रा, टीआई राजेश साहू, टीआई महेश ध्रुव, चेतन चंद्राकर छावनी, अमित अंदानी वैशालीनगर को गणेशजी की प्रतिमा भेंट करते हुए महाकाल का गमछा भी पहनाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button