भिलाई - दुर्ग

भारत में खेल को सरकारें  प्रमोट कर रही है, नई खेल नीति लाई जा रही है, युवा खेलों से जुडे और नशे से रहे दूर-बलविन्दर सिंह

दो दिवसीय गतका खेल प्रतियोगिता के शुभारंभ में पहुंचे गतका फेडरेशन ऑफ इंडिया के जनरल सेके्रटरी श्री तूर
छग स्टेट गतका चैम्पियनशिप दो दिवसीय
दुर्ग। खालसा स्कूल प्रांगण में हो रही छग स्टेट गतका चैम्पियनशिप के दो दिवसीय गदका प्रतियोगिता में छग राज्य क़े 13 से अधिक जिलों से आये 300 सौ से अधिक बालक बालिका खिलाड़ी अपना जौहर दिखा रहे हंै। इनकी हौसला अफजाई करने के लिए गदका फेडरेशन ऑफ इंडिया के जनरल सेक्रेटरी बलविंदर सिंह तूर, छग अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष व गतका एसोसिएशन ऑफ छग के अमरजीत सिंह छाबड़ा, अध्यक्ष तरसेम सिंह ढिल्लो,ं खालसा एजूकेशन सोसायटी के वाईस चेयरमेन अरविंदर सिंह खुराना, श्री गुरूसिंघ सभा दुर्ग गुरूद्वारा के प्रधान एवं इस कार्यक्रम में अध्यक्ष के अहमद सेके्रटरी गतका एसोसिएशन ऑफ छग, सिमरन सिंह गतका एसोसिएशन ऑफ छग की अध्यक्ष, टेक्निकल हेड हरविंदर सिंह इत्यादि लोग इस कार्यक्रम को सफल बनाने का कार्य कर रहे है।
के अहमद ने हमारे संवाददाता को बताया कि श्रीगुरू सिंघ सभा दुर्ग गुरूद्वारा एवं खालसा एजूकेशन सोसायटी का हमें भरपूर सहयोग मिल रहा है और और पहले भी लगातार मिलते रहा है, जिसका मैं आभारी हूं कि इन्होंने यहां खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए सभी चीजों से सहयोग कर रही है।
इस दौरान हमारे संवादादाता से चर्चा करते हुए गतका फेडरेशन ऑफ इंडिया के जनरल सेके्रटरी बलविंदर सिंह तूर जो कि दो दिवसीय प्रवास पर छग के दुर्ग जिले में आये है और गतका के खिलाड़ियों के हौसलाआफजाई के लिए दुर्ग खालसा स्कूल कैंपस पहुंचे है। उन्होंने चर्चा करते हुए बताया कि इंडिया का गतका खेल आज के समय में 25 राज्यों मे खेला जा रहा है, यह एक धार्मिक एवं पारंपरिक खेल है, सन 2008 में गतका फेडरेशन ऑफ इंडिया अस्तित्व मे आया और आज 20 हजार से अधिक खिलाड़ी इस खेल को खेल रहे है। इंडिया में गतका का बड़ा प्लेटफार्म है और ये यूथ और नेशनलगेम है, एआईयू इसमें यूनिवर्सिटी लेबल पर भी यह खेल खेला जा रहा है। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के अंतर्गत स्कूल के बच्चे भी नेशनल लेबल पर इस गेम को खेल रहे है। 7-8 राज्यो में राज्य सरकार का गतका खेल को लेकर काफी सहयोग है। ओलंपिक एसोसिएशन भी इसे प्रोत्साहित कर रहा है। बाकी राज्यों में भी राज्य के सरकारों का सहयोग हमे मिल रहा है और हम प्रयास भी कर रहे है कि खिलाड़िया का हर स्तर पर भला है चाहे वह खेल की बात हो या रोजगार की बात हो। गतका खेल की वर्ल्ड लेबल में भी अच्छी डिमांड है, चूंकि इंडिया के साथ साथ विदेशो में भी सिक्ख परिवार जहां रहते है वहां गतका खेल अपने आप पहुंच जाता है। भारत में खेल के कल्चर को केन्द्र सरकार बढावा दे रही है, नई खेल नीति लाई जा रही है। युवा वर्ग ड्रग्स और अन्य नेश की ओर जो बढ रहा है, इसे युवाओं को बचाने के लिए उनके परिवार को लोग अपने बच्चों को खेल से जोड़े। गतका खेल में प्रतियोगिता कम है और संभावनाए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अधिक है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button