Breaking Newsछत्तीसगढ़भिलाई - दुर्ग

स्वर्गीय वीरा सिंह के सेवा वा कीर्ति के कार्यों को लगातार आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे है इंद्रजीत सिंह

स्वर्गीय वीरा सिंह की पांचवी पुण्यतिथि पर गुरुद्वारा को सप्रेम भेट किया 15 किलो वाट का सोलर बिजली पैनल और 500 लीटर आरो वाटर कूलर

भिलाई । स्व सरदार दलबीर सिंह ( वीरा सिंह ) की पांचवी पुण्य तिथि के अवसर पर उन्हें स्मरण एवम नमन करते हुए खुर्सीपार स्थित बेबे नानकी गुरुद्वारा में आज बड़ी संख्या में सिख समाज के अलावा शहर के गणमानय नागरिकों ने उनकी स्मृतियों को याद वा सांझा किया सुबह गुरुद्वारा परिसर में सर्वप्रथम सुखमनी साहिब जी का पाठ और शाबद कीर्तन वा आर्दश के बाद गुरु का अटूट लंगर भी बटा स्वर्गीय वीरा सिंह की पत्नी कुलवंत कौर वा उनके पुत्र इंद्रजीत सिंह ( छोटू भैया ) उनके परिवार के तरफ से गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को अपने पिता के स्मृति में 15 किलो वाट का सोलर बिजली पैनल एवम 500 लीटर का आरो एवम कूलिंग सिस्टम वाटर कूलर सप्रेम भेट की समाजसेवी गुरुनाम सिंह ने स्वर्गीय वीरा सिंह को याद करते हुए कहा कि अपने पिता के दिए हुए संस्कार को उनके पुत्र इंद्रजीत सिंह सेवा समाज हित के सभी कार्यों को उनके पुत्र बखूबी निभा रहे है इस गुरुद्वारा के रंग रोगन फालसीलिंग पीओपी के कार्य जिसके लागत साढ़े चार लाख रुपए के सेवा कार्यों को उनके पुत्र द्वारा सहर्ष स्वीकार करते हुए पूरा कराया जा रहा है।


गुरुनाम ने आगे कहा की अपने पिता जी के प्रेरणा से ही इंद्रजीत सेवा वा कीर्ति के कार्यों को आगे बढ़ा रहे है और गुरु घर की सेवा कर रहे है गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी इंद्रजीत उनकी माता कुलवंत कौर वा समाज सेवी मलकीत सिंह के द्वारा की जा रही सेवा का आभारी है अंद्रजीत इसी तरह समाज की सेवा करते रहे यही ईश्वर से हम कामना करते है

स्वर्यगीय वीरा सिंह की स्मृति में बनाया गया अस्पताल आज कई जरूरत मंद असहाय लोगों का सहारा बनकर उन मरीजों को नया जीवन प्रदान कर रहा है अभी हाल ही में एसबीएस हॉस्पिटल को सेवा कार्य के लिए धनवंतरी सम्मान 2024 SSB (श्री बीरा सिंह हॉस्पिटल ) सम्मानित भी किया गया है सन्ना ब्लड बैंक के सुरज साहू हरजिंदर सिंह एवम उनकी टीम के द्वारा नि शुल्क बी पी शुगर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे लोगो ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिए


भाजपा नेता वा पूर्व सभापति राजेंद्र अरोरा ने स्वर्गीय वीरा सिंह को स्मरण वा नमन करते हुए कहा की वे हमारे भाई थे मैं उनके साथ पहली क्लास से पढ़ा लिखा साथ में बड़ा हुआ हु समाज के हर सेवा भाव में स्वर्गीय वीरा सिंह वा उनके पुत्र इंद्रजीत का समाज के हर सेवा कार्य में बड़ा योगदान है कैंप गुरुद्वारे की छत ढलाई के कार्य में 14 टन से अधिक लोहा एवम अन्य जरूरी निर्माण सामग्री उनके द्वारा प्रदान की गई है आगमी 5 अक्टूबर को दूसरी मंजिल के छत ढलाई के कार्य में भी इंद्रजीत का बड़ा योगदान है खुर्सीपार गुरुद्वारे को भी सोलर पैनल वा वाटर कूलर जो प्रदान किया गया है

उससे लोगो को शीतल पे जल एवम बिजली की खपत में काफ़ी राहत मिलेगी गुरुद्वारे का बिल 25000 से जायदा आता था जिससे इंद्रजीत के द्वारा सोलर पैनल लगा के इस समस्या से निजाद दिला दिया गया है मेरे मन की बात है की सिख नौजवान युवक एक बड़ा संगठन बनाकर सिख परिवार के भाई बहनों की मदद के लिए आगे आए जैसे की सिख परिवार के बच्चे बच्चियों का सामूहिक विवाह उत्कृष्ट खिलाड़ी जो की इंडिया लेबल को प्राजेंड कर रहे है पैसे के अभाव में वे खेल नहीं पा रहे है ऐसे लोगो को समाज के युवा इन प्रतिभाओं को आगे बढ़ाए श्रमिक क्षेत्र में रहने वाले सिख परिवार जो लंगर की वेवस्था नही कर पा रहे उनकी भी मदद युवा वर्ग करे सभी युवा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को भरोसे में लेकर इन सारे कार्य को अंजाम दे बाबा जी की मेहर इंद्रजीत वा उनके परिवार पर बनी रहे वार्ड 42 के पार्षद विनोद सिंह ने स्वर्गीय वीरा सिंह की स्मृति में घोषणा की गुरुद्वारा बेबे नानकी प्रबंधक कमेटी को डी फ्रीजर वा गुरुद्वारा परिसर में पेवर ब्लॉक लगाने की घोषणा की पार्षद विनोद ने बताया कि अपने वार्ड के सभी धार्मिक स्थलों में विकास कार्यों की निधि वे लगातार खर्च कर रहे है इसी कड़ी में वे इस कार्य को करेंगे

स्वर्गीय वीरा सिंह को स्मरण एवम नमन करने के लिए बड़ी संख्या में छत्तीसगढ़ अंचल से समाज सेवी अंजय शुक्ला, ट्रांसपोर्टर प्रभुनाथ बैठा छत्तीसगढ़ सिख पंचायत के अध्यक्ष जसबीर सिंह चहल एवम सभी पदाधिकारी कांग्रेस नेता अतुल चंद साहू कांग्रेस नेता सुनील चौधरी समाज सेवी अनिल सिंह अनिल चौधरी, प्रभूनाथ मिश्रा , गुरमुख सिंह , निर्मल सिंह , जोगा राव, भाजपा नेता साजन जोसफ , मोहित अग्रवाल, काली राय सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button